Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsPatient Chaos at OPD Due to Lockdown on Holiday

बांदा में मेडिकल कॉलेज में ओपीडी में पर्चा बनवाने से रोकने को चैनल में डाला ताला, नोकझोक

Banda News - अवकाश के दिन ओपीडी में मरीजों की भीड़ को रोकने के लिए चैनल पर ताला डलवा दिया गया, जिससे मरीज और तीमारदार हंगामा करने लगे। प्राचार्य ने ताला खुलवाया, लेकिन तब तक 12 बज चुके थे। मरीजों का न पर्चा बना, न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 16 Sep 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on

अवकाश का दिन होने से ओपीडी में मरीजों की भीड़ रोकने के लिए मुख्य द्वारा के चैनल पर ताला डलवा दिया गया। मरीज और तीमारदार हंगामा करने लगे। सूचना पर प्राचार्य ने ताला तो खुलवा दिया। पर तब तक 12 बज चुके थे। इससे मरीजों का न तो पर्चा बना, न ही डॉक्टरों ने देखा। मरीज और तीमारदारों को मायूस होकर लौटना पड़ा। मेडिकल कॉलेज में रोजाना सुबह आठ से दो बजे तक ओपीडी चलती है। अवकाश के दिन में दोपहर 12 बजे तक रहती है। सोमवार को बारावफात का पर्व होने से 12 बजे तक ही ओपीडी थी। मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुबह साढ़े 11 बजे ही ओपीडी इंट्री गेट पर चैनल में ताला डाल दिया गया। इससे आक्रोशित मरीजों ने हंगामा किया। डॉक्टर और मरीजों के बीच नोकझोंक भी हुई। एक मरीज के तीमारदार ने प्राचार्य को फोन कर स्थिति बताई। चैनल का गेट तो खुला, पर ओपीडी के न तो पर्चे बने, न ही चैंबर में डॉक्टर बैठे मिले। यहीं नहीं, जिन मरीजों को डॉक्टर देख चुके थे। उन्हें मुफ्त दवाएं भी नहीं मिलीं। क्योंकि दवा कांउटर को बंदकर कर्मचारी साढ़े 11 बजे ही उठकर चले गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें