Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाPandit JN College Students Continue Protests for Increased Seats

बांदा में छात्रों ने किया कुलपति की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन

बांदा, संवाददाता। पंडित जेएन कॉलेज के छात्रों सीट वृद्धि की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन चौथे दिन बुधवार को भी जारी रहा। अशोक लाट पर एकजुट छात्रों

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाWed, 11 Sep 2024 11:50 PM
share Share

बांदा, संवाददाता। पंडित जेएन कॉलेज के छात्रों सीट वृद्धि की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन चौथे दिन बुधवार को भी जारी रहा। अशोक लाट पर एकजुट छात्रों ने बुंदेलखंड विवि के कुलपति की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया। कहा कि जब तक सीट वृद्धि की मांग पूरी नहीं होगी। विरोध जारी रहेगा।

छात्र नेता सनी पटेल की अगुवाई में एकजुट प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पंडित जेएन कालेज में प्रवेश कार्य चल रहा है। पंजीयन कराने के बाद भी बहुत से छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित हैं। सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिल सके। इसके लिए सीट बढ़ाई जानी जरूरी है। मांगों के समर्थन में चार दिन से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा, कालेज में महिला छात्रावास होते हुए भी छात्रावास को अब तक चालू नहीं किया गया है। इससे दूरदराज के क्षेत्रों से प्रवेश लेनेवाली छात्राओं को को महंगा किराया देकर प्रवास करना पड़ता है।

छात्र शैलेंद्र कुमार वर्मा, यशराज गुप्ता, बाबूराम निषाद, सचिन वर्मा, दीपक गुप्ता, योगेंद्र पाल, भूपेंद्र आदि ने राज्यपाल आनंदीबाई पटेल को संबोधित ज्ञापन सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को देने पहुंचे। उनके कार्यालय में न होने पर प्रतिनिधि रजत सेठ को सौंपा। ज्ञापन में मांग रखी कि जल्द से जल्द सीट बढ़ाई जाए, जिससे छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए भटकना न पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें