Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाOverloaded Trucks Ruin City Roads Despite Government Spending

बांदा में एमपी के ओवरलोड ट्रक सड़कों की बिगाड़ रहे सूरत

शासन शहर की सड़कों को सुधारने के लिए पैसा खर्च कर रहा है, लेकिन एमपी से आने वाले ओवरलोड ट्रक सड़कें खराब कर रहे हैं। लोकेशनबाज सक्रिय हैं, जो ओवरलोड ट्रकों को सीमा पार कराने में मदद करते हैं। विभागीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 17 Sep 2024 05:56 PM
share Share

शहर की सड़कों को चकाचक करने के लिए शासन पानी की तरह पैसा बहा रहा है। दूसरी ओर एमपी से जनपद सीमा में प्रवेश करनेवाले मौरंग और गिट्टी ओवरलोड ट्रक की सूरत बिगाड़ने में लगे हैं। पड़ोसी राज्य एमपी के जनपद छतरपुर और पन्ना में मौरंग खनन जोर पर है। वहां से मौरंग ओवरलोड वाहन जनपद में मटौंध, गिरवां और नरैनी थानाक्षेत्र से प्रवेश करते हैं। चर्चाओं के मुताबिक, सूरज ढलते ही गिरवां के स्योढ़ा पुल से रोजाना करीब पांच सौ ओवरलोड वाहन, मटौंध थानाक्षेत्र के बसहरी, दुरेड़ी से तीन सौ ओवरलोड ट्रक, नरैनी में करतल से करीब दो सौ ओवरलोड ट्रक जनपद में प्रवेश करते हैं। रातभर ओवरलोड ट्रकों की धमाचौकड़ी से इन क्षेत्रों की सड़कें तेजी से उखड़ रही हैं।

लोकेशनबाजों के पास रहता निकलवाना ठेका

खनिज और परिवहन विभाग पर उपखनिज ओवरलोड वाहनों का कार्रवाई का जिम्मा है। विभागीय अधिकारी बमुश्किल आठ से दस ट्रक ही पकड़कर कार्रवाई कर पाते हैं। इन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, लोकेशनबाज रातभर सक्रिय रहते हैं। जिस भी रोड पर कार्रवाई के लिए निकलते हैं। लोकेशनबाज ओवरलोड ट्रक के चालकों को अलर्ट कर देते हैं।

शहर सीमा पार कराने का लेते 500

चर्चाओं के मुताबिक, शहर में लखनऊ, रायबरेली, चित्रकूट का लोकेशनबाज गैंग भी सक्रिय है। जोकि स्थानीय गैंग के सहयोग ट्रकों को जनपद की सीमा के बाहर निकलवाता है। इसके लिए प्रति ट्रक पांच सौ रुपये वसूले जाते हैं। खनिज और परिवहन विभाग के अधिकारी डीएम और एसपी को लोकेशनबाजों की लिखित शिकायत भी दे चुके हैं। पर अब तक ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। इससे ओवरलोडिंग पर नकेल नहीं लग पा रही है।

खान निरीक्षक ने खुद पकड़कर पुलिस को सौंपा था

मटौंध के बसहरी रोड पर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के लिए खान निरीक्षक पर इसी माह के पहले हफ्ते पर हमला हुआ था। खान निरीक्षक की रिपोर्ट पर मटौंध पुलिस ने दो नामजद आरोपितों को पकड़कर जेल भेजा। पर अज्ञात हमलावरों का अब तक सुराग नहीं लगा पाई है। वहीं, ठीक दूसरे दिन खान निरीक्षक ने मवई बाईपास से एक लोकेशनबाज को खुद पकड़कर शहर कोतवाली पुलिस के हवाले करते हुए रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें