विद्यालयों में शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई
Banda News - माध्यमिक विद्यालयों में 15 अप्रैल से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ने की संभावना देखते हुए यह निर्णय लिया...
माध्यमिक विद्यालयों में 15 अप्रैल से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ने की संभावना देखते हुए यह निर्णय लिया है।
जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक अप्रैल से नया सत्र प्रारम्भ हो चुका है लेकिन लॉक डाउन के कारण अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। समय से पाठ्यक्रम पूरा कराने के उद्देश्य से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराई जा रही है। उन्होंने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वह विषय अध्यापकों के नाम व वाट्सएप नम्बर विभाग को शीघ्र उपलब्ध करा दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।