Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsOne dead from Corona 79 positive

कोरोना से एक की मौत, 79 पॉजिटिव

Banda News - बांदा। वरिष्ठ संवाददाता कोरोना संक्रमित एक मरीज की शुक्रवार को इलाज के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 14 May 2021 10:01 PM
share Share
Follow Us on
कोरोना से एक की मौत, 79 पॉजिटिव

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना संक्रमित एक मरीज की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। 79 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। जिले में एक अप्रैल से अब तक 89 मरीजों की संक्रमण से जान जा चुकी है।

सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू से धीरे-धीरे संक्रमण की चेन टूट रही है। लेकिन अभी पूरी तरह नियंत्रण नहीं किया जा सका है। ग्रामीण इलाकों से संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को हुई जांच की रिपोर्ट शुक्रवार को आई। इसमें 79 मरीजों में कोरोना संक्रमण पुष्टि हुई है। 21 शहरी और 58 ग्रामीण क्षेत्र से संक्रमण के मामले सामने आए। इनमें 51 पुरुष और 28 महिलाएं शामिल रहीं। राहत की बात रही कि 123 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। जिले में अब 869 सक्रिय केस हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण के केस बबेरू, अलीगंज, बिसंडा, मेडिकल कॉलेज, ओरन, अतर्रा, जसपुरा, कमासिन, सर्वोदयनगर आदि इलाकों से रहे।

कार्यस्थल पर भी हो सकेगा टीकाकरण: सीएमओ डॉ.एनडी शर्मा ने बताया कि कोविड संक्रमण को मात देने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। कहा कि कोविड पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराकर निर्धारित तिथि और समय पर पहुंचकर शहरी टीकाकरण में आगे आएं। अगर कोई संस्थान अपने सभी कर्मचारियों (45 साल उम्र से अधिक) का टीकाकरण कराना चाहता है तो कार्यस्थल पर भी टीकाकरण कराया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें