कोरोना से एक की मौत, 240 पॉजिटिव
बांदा। वरिष्ठ संवाददाता कोरोना संक्रमण से शनिवार को एक मरीज की मौत हो गई
बांदा। वरिष्ठ संवाददाता
कोरोना संक्रमण से शनिवार को एक मरीज की मौत हो गई है। वहीं, 240 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक कोरोना से 76 मरीजों की मौत हो चुकी है।
सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि शहर में वायरस का असर काफी बढ़ गया है। शायद ही ऐसा कोई इलाका बचा हो, जहां से संक्रमण के केस सामने न आए हों। ऐसे में शहरियों को काफी धैर्य और खुद को सुरक्षित रखने की जरूरत है। बिना मास्क अपने घर से न निकलें। जरूरत पर ही बाहर जाएं। भीड़भाड़ से बचें। हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। बताया कि शनिवार को एक संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 240 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहरी क्षेत्र में 153 और ग्रामीण क्षेत्र में 87 संक्रमण के मामले सामने आए। इनमें 165 पुरुष, 75 महिलाएं और आठ बच्चे शामिल रहे। 191 मरीज शनिवार को स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घर को लौटे। शहर में 1247 सक्रिय रोगी हैं। अब जिले में 6469 रोगी संक्रमित मिल चुके हैं। जबकि 5147 ठीक हो चुके हैं। बताया कि सबसे ज्यादा मामले डीएम कॉलोनी, अलीगंज, इंदिरानगर, कालूकुआं, अलीगंज, आवास-विकास, बाकरगंज, तिंदवारी, महुआ, बड़ोखरखुर्द आदि क्षेत्रों से सामने आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।