Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाOdisha Farmers Struggle for DAP Fertilizer Amidst Shortage and Delays

बांदा में खाद के लिए सर्द रात में समितियों के बाहर किसानों ने डाला डेरा

पारादीप, उड़ीसा से डीएपी की नई रैक के वितरण में किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। रात भर समितियों के बाहर लाइन में लगे किसानों को सुबह खाद वितरण के दौरान भीड़ और पुलिस-प्रशासन की निगरानी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 12 Nov 2024 10:23 PM
share Share

पारादीप उड़ीसा से डीएपी की नई रैक जनपद आई तो वितरण के लिए सोमवार को ही केंद्रों को आवंटित कर दी गई। बुआई पिछड़ने से परेशान किसान डीएपी के लिए रात में ही समितियों में पहुंच गए। सुबह वितरण शुरू होते ही खाद के लिए हो-हल्ला शुरू हो गया। पुलिस-प्रशासन के पहरे में खाद वितरण हुआ। घंटों इंतजार के बाद भी कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। जनपद में खाद की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है। स्थिति यह है कि खाद के लिए किसानों को सर्द रात समितियों के बाहर डेरा डालकर बितानी पड़ रही है। बुजुर्ग, महिलाएं भी रात में ही खाद के लिए लाइन पर लग रही है। सोमवार देर रात तिंदवारी रोड स्थित मंडी में खाद बिक्री केंद्र के बाहर किसानों की लाइन लग गई थी। मंगलवार सुबह वितरण शुरू हुआ तो हो-हल्ला होने लगा। पुलिस-प्रशासन की निगरानी में वितरण हुआ। लाइन में लगे किसानों को अमिट स्याही लगाकर नियमानुसार दो-दो बोरी डीएपी का वितरण किया गया। वहीं, भीड़ के बढ़ने से किसानों में पहले खाद लेने की होड़ लग गई, जिसके बाद सभी को टोकन देकर नंबर से लाइन लगाकर खाद का वितरण किया गया। कई किसानों को बिना खाद बैरंग लौटना पड़ा।

बाजार में नकली खाद का डर

किसानों ने बताया कि समितियों में सही खाद मिलती है। अगर बाजार से खरीदते हैं तो नकली खाद का डर रहता है। खेत की नमी धीरे-धीरे कम हो रही है। समय पर खाद न मिलने से बुआई पिछड़ रही है। इस हफ्ते बुआई न की गई तो खेती पिछड़ जाएगी। देरी से बुआई करने से उत्पादन भी प्रभावित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें