Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsNewly Elected Chairman Dr Vivekanand Gupta Meets CM Yogi Adityanath to Discuss Development Needs

मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बबेरू के लिए रिंग रोड की मांगी

Banda News - बांदा। संवाददाता नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष डा. विवेकानन्द गुप्ता ने लखनऊ में मुख्यमंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाWed, 1 Jan 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बबेरू के लिए रिंग रोड की मांगी

बांदा। संवाददाता नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष डा. विवेकानन्द गुप्ता ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। रिंग रोड बाईपास समेत क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं उनके सामने रखीं। साथ ही उन्होंने विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये का बजट भी मांगा।

नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष डा. विवेकानन्द गुप्ता ने मुख्यमंत्री से भेंटकर उन्हें स्मृति चिह्न दिया। क्षेत्र की समस्याएं बताईं। बताया कि बबेरू कस्बा में औगासी पुल चालू होने से कस्बे में आए दिन जाम लगता है। बबेरू कस्बे में रिंगरोड की मांग की, जिससे जाम से निजात मिल सके। बताया कि निकाय में अपने संसाधनों से आए के पर्याप्त साधन नहीं हैं। इस कारण सड़क, नाली, पार्क एवं मार्ग प्रकाश की स्थिति ठीक नहीं है। कस्बे के विकास के लिए पांच करोड़ रुपये बजट की मांग की। डा. विवेकानन्द गुप्ता मुताबिक, मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत बबेरू को धन की कमी नहीं होने देने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें