Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाNew Power Substations Approved in Banda Relief from Electricity Shortages

बांदा में जहीर क्लब और नवाब टैंक नवीन विद्युत उपकेंद्र स्वीकृत

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयासों से बांदा नगर के लिए जहीर क्लब और नवाब टैंक नामक दो नए विद्युत उपकेन्द्रों की स्वीकृति मिली है। इन पावर हाउसों के निर्माण से स्थानीय निवासियों को विद्युत कटौती,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 22 Nov 2024 11:18 PM
share Share

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयासों से बांदा नगर के अन्तर्गत जहीर क्लब एवं नवाब टैंक दो नवीन विद्युत उपकेन्द्र शासन ने स्वीकृत किये। इन पावर हाउसों के निर्माण से वर्तमान में अतिभारित चिल्ला रोड उपकेन्द्र एवं भूरागढ उपकेन्द्र को विद्युत मांग के अधिभार से निजात मिल सकेगी। इससे नगर वासियों को विद्युत कटौती, लो-वोल्टेज एवं ब्रेक डाउन की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। जहीर क्लब पावर हाउस के निर्माण से शम्भू नगर, सर्वोदय नगर, जवाहर नगर, जरैली कोठी, संकट मोचन, केन रोड, डीएम कालोनी, बिजली खेडा, झील का पुरवा, किलेदार का पुरवा, खुटला, मढ़ियानाका, खिन्नी नाका, निम्नीपार आदि क्षेत्रों को विद्युत संकट से निजात मिलेगी। वहीं, नवाब टैंक अतर्रा रोड सबस्टेशन के निर्माण से अवन्ती नगर, अतर्रा रोड, अलीगंज, खूंटी चौराहा, नवाब टैंक, ग्राम हटेटीपुरवा, गंछा, कहला, ग्योड़ीबाबा, बजरंगपुरवा, प्रागी तालाब, तिन्दवारा, रेउना, बडोखर, भरखरी आदि ग्रामों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें