बांदा में जहीर क्लब और नवाब टैंक नवीन विद्युत उपकेंद्र स्वीकृत
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयासों से बांदा नगर के लिए जहीर क्लब और नवाब टैंक नामक दो नए विद्युत उपकेन्द्रों की स्वीकृति मिली है। इन पावर हाउसों के निर्माण से स्थानीय निवासियों को विद्युत कटौती,...
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयासों से बांदा नगर के अन्तर्गत जहीर क्लब एवं नवाब टैंक दो नवीन विद्युत उपकेन्द्र शासन ने स्वीकृत किये। इन पावर हाउसों के निर्माण से वर्तमान में अतिभारित चिल्ला रोड उपकेन्द्र एवं भूरागढ उपकेन्द्र को विद्युत मांग के अधिभार से निजात मिल सकेगी। इससे नगर वासियों को विद्युत कटौती, लो-वोल्टेज एवं ब्रेक डाउन की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। जहीर क्लब पावर हाउस के निर्माण से शम्भू नगर, सर्वोदय नगर, जवाहर नगर, जरैली कोठी, संकट मोचन, केन रोड, डीएम कालोनी, बिजली खेडा, झील का पुरवा, किलेदार का पुरवा, खुटला, मढ़ियानाका, खिन्नी नाका, निम्नीपार आदि क्षेत्रों को विद्युत संकट से निजात मिलेगी। वहीं, नवाब टैंक अतर्रा रोड सबस्टेशन के निर्माण से अवन्ती नगर, अतर्रा रोड, अलीगंज, खूंटी चौराहा, नवाब टैंक, ग्राम हटेटीपुरवा, गंछा, कहला, ग्योड़ीबाबा, बजरंगपुरवा, प्रागी तालाब, तिन्दवारा, रेउना, बडोखर, भरखरी आदि ग्रामों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।