बांदा में एबीवीपी में पुष्पेंद्र अध्यक्ष और अनुज उपाध्यक्ष बने
तिंदवारी विकास खण्ड कार्यालय में हुई बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई नगर इकाई की घोषणा की गई। पुष्पेंद्र पांडेय को अध्यक्ष, अनुज कुमार को उपाध्यक्ष और कई अन्य सदस्यों को विभिन्न पदों पर...
तिंदवारी विकास खण्ड कार्यालय सभागार में आवश्यक बैठक के दौरान प्रवासी के रूप में आए अभयराज मिश्रा, दिव्यांशु मिश्रा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई नगर इकाई की घोषणा की गई। घोषित कार्यकारिणी में पुष्पेंद्र पांडेय को अध्यक्ष, अनुज कुमार को उपाध्यक्ष, अथर्व गुप्ता को मंत्री, विवेक कुमार, पुष्पेंद्र गुप्ता, दिव्य प्रकाश, नमन गुप्ता, अनुज द्विवेदी तथा प्रमोद कुशवाहा को सह मंत्री, प्रवीण गुप्ता को एस एफ एस संयोजक तथा रितिक साहू को सह संयोजक, धीरज साहू को एस एफ डी संयोजक तथा समीर सिंह सह संयोजक,देवांश पटेल को आर के एम संयोजक तथा अनिकेत सोनी सह संयोजक, रितिक द्विवेदी को खेलो भारत संयोजक, देवेश बाजपेई को इण्टर कॉलेज कार्य संयोजक तथा शुभम गिरि सह संयोजक, वेदांश गुप्ता को महाविद्यालय संयोजक तथा शोभित कुशवाहा सह संयोजक, दियांशु सिंह नगर सोशल मीडिया संयोजक तथा कपिल गिरि सह संयोजक और सृजित गुप्ता को नगर कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी शिवम द्विवेदी, स्वतंत्र साहू, गोविंद तिवारी, कृष्णा सोनी आदि ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।