Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाNew Electro Machine Resolves Pathology Issues Eases Patient Burden

बांदा के जिला अस्पताल की पैथालॉजी में आई नई सेलेक्ट्रा मशीन, जांचें शुरू

पैथालॉजी में सेलेक्ट्रा मशीन की बार-बार खराब होने की समस्या का समाधान हो गया है। नई मशीन आने से महंगी जांचें अब मरीजों को भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिला अस्पताल में मंगलवार से नई मशीन से जांचें शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 17 Sep 2024 05:51 PM
share Share

पैथालॉजी में आएदिन सेलेक्ट्रा मशीन खराब होने की समस्या का समाधान हो गया है। शासन से नई मशीन आ गई है, जिससे महंगी जांचों के लिए अब मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। मंगलवार से नई मशीन से जांचें शुरू हो गईं। जिला अस्पताल की पैथालॉजी में लगी सेलेक्ट्रा मशीन आएदिन खराब हो जाती थी। इससे मरीजों की एलएफटी, केएफटी, ल्यूपिडप्रोफाइल, कैशिल्यम समेत तमाम महंगी जांचें नहीं होती पाती थीं। हर बार इंजीनियर आकर मशीन को ठोक पीटकर सही कर देते थे। कुछ दिन मशीन चली थी। इसके बाद फिर खराब हो जाती थी। इससे मरीजों जांच के लिए इधर-उधर भटना पड़ा था। आर्थिक सक्षम मरीज बाहर से जांचें करवा लेते रहे। गरीबों को इंतजार करना पड़ा था। अब जिला अस्पताल में नई सेलेक्ट्रा मशीन लगवा दी गई है। मंगलवार से नई मशीन से जांचें होना शुरू हो गई हैं। सीएमएस डॉक्टर एसडी त्रिपाठी ने बताया कि नई मशीन के लिए शासन को पत्र लिखा गया था। मशीन आ गई है। उससे जांचें शुरू हो गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें