शौचालय निर्माण सत्यापन में लापरवाही करनेवाले सचिव पर करें कार्रवाई
Banda News - बांदा में पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अधिकारियों के साथ बैठक की। शौचालय निर्माण कार्यों की समीक्षा की और लापरवाही करने वाले सचिवों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।...

बांदा। संवाददाता पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभागमंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सर्किट हाउस सभागार में झांसी एवं चित्रकूटधाम मंडल के पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। विभागीय योजनाओं तथा विकास कार्यों की समीक्षा की। निर्देश दिए कि शौचालय निर्माणकार्य सत्यापन में लापरवाही करनेवाले सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत में गुणवत्ता के साथ शौचालय निर्माण कार्य एवं अन्य कार्यों को पूर्ण कराया जाए। झांसी मंडल में जिला पंचायत में उपलब्ध धनराशि से कार्यों को शीघ्र कराए जाने, ललितपुर एवं झांसी में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय पंचायत भवन के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
ललितपुर में जिला पंचायत की दुकानों के प्रकरण के संबंध में जांच किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी जनपदों में शौचालय से संबंधित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि एवं राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से ग्रामों में विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन पंचायत भवनों को 15 दिन में निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने को निर्देशित किया। शौचालय निर्माण कार्यों के सत्यापन कराए जाने के साथ जिन सचिवों ने कार्यों को ठीक प्रकार से संपादित कराया, उनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालय निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी सामुदायिक शौचालय को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। मॉडल गांव में आरआरसी सेंटर के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। अल्पसंख्यक कल्याण के लिए छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दिलाए जाने को विद्यालयों से तत्काल सूची प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत द्वारा निर्माण किए गए प्रवेश द्वार की सूची उपलब्ध कराए जाने तथा हाई मास्क लाइट एवं एलइडी लाइट संचालित रखने के निर्देश दिए। हर जिले में एक गोवर्धन प्लांट बनाए जाने तथा जिला पंचायत की आय को बढ़ाने के लिए वसूली किए जाने के निर्देश दिए। बैठक के बाद दिवंगत कर्मचारी राम नारायण की पत्नी मंजू देवी को मृतक आश्रित के रूप में चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।