Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsMassive Fire in Banda Three Villages Affected by Crop Residue Burning

आग से पांच घंटा दहशत में रहे पैलानी के ग्रामीण

Banda News - बांदा। संवाददाता पैलानी में पराली में लगाई आग सरकंडे के संपर्क में आने

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 27 April 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
आग से पांच घंटा दहशत में रहे पैलानी के ग्रामीण

बांदा। संवाददाता पैलानी में पराली में लगाई आग सरकंडे के संपर्क में आने से विकराल हो गई। आग ने तीन गांव मड़ौलीकलां, महवरा और सबादा किनारे को घेर लिया था। करीब पांच घंटे बाद 11 बजे आग पूरी तरह बुझाई जा सकी, तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

पैलानी थाना क्षेत्र में शनिवार रात खेतों में जलाई गई पराली से उठी आग ने तीन गांवों मड़ौली कला, महवरा और सबादा को घेर लिया। गांव के किनारे-किनारे खड़ी झाड़ियों (सरकंडे) और हवा के तेज झोंकों की वजह से आग फैलती चली गई। पैलानी में मौजूद दमकल की एक छोटी गाड़ी से आग काबू नहीं हो पाई तो मुख्यालय से दमकल की एक बड़ी और एक छोटी गाड़ी भेजी गई। इधर, ग्रामीण अपने-अपने निजी बोर चलाकर आग को काबू करने में जुट गए। रात 11 बजे आग को पूरी तरह काबू किया जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें