चाहली से गिरकर राजमिस्त्री की मौत
Banda News - बांदा । हिन्दुस्तान संवाद शहर के आजाद नगर में निर्माणाधीन मकान में काम...
बांदा । हिन्दुस्तान संवाद
शहर के आजाद नगर में निर्माणाधीन मकान में काम करते समय चाहली टूट जाने से राज मिस्त्री की गिरकर मौत गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गिरवां थाना क्षेत्र के बरसड़ा बुजुर्ग गांव निवासी माधव उर्फ पप्पू (35) राज मिस्त्री था। वह मंगलवार की दोपहर आजाद नगर में एक निर्माणाधीन मकान में टाइल्स लगा रहा था। तभी चाहली टूट जाने से वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पर मकान मालिक ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंच गए। मृतक के छोटे भाई मोरजध्वज ने बताया कि पप्पू टाइल्स लगा रहा था। तभी चाहली टूट जाने से वह छत से नीचे आ गिरा। मृतक के भाई ने मकान मालिक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।