Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsMarried Woman s Tragic Love Story Blackmailed and Poisoned by Instagram Lover

प्रेमी से मिलने आई उत्तराखंड की विवाहित युवती ने खाया जहर

Banda News - बांदा। संवाददाता इंस्ट्राग्राम से उत्तराखंड की एक विवाहित युवती की दोस्ती शहर के एक

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाWed, 7 May 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमी से मिलने आई उत्तराखंड की विवाहित युवती ने खाया जहर

बांदा। संवाददाता इंस्ट्राग्राम से उत्तराखंड की एक विवाहित युवती की दोस्ती शहर के एक युवक से हुई। युवक ने शादी का आश्वासन देकर उसका शारीरिक शोषण किया। अब अपनी बात से मुकरते हुए युवती का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। युवती की मुलाकात प्रेमी युवक से हुई। कहासुनी के बीच युवती ने जहर खा लिया। जिला अस्पताल से कानपुर रेफर है। उत्तराखंड की रहनेवाली एक 35 वर्षीय विवाहिता और शहर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक में इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती हुई। दोनों की दोस्ती कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गई। तीन दिन पहले युवती अपने भाई के साथ प्रेमी से मिलने बांदा आई।

प्रेमी ने मिलने से मना कर दिया। मंगलवार रात नवाब टैंक के पास युवती की मुलाकात प्रेमी से हो गई। किसी बात को लेकर प्रेमिका का प्रेमी से विवाद हो गया। प्रेमी ने उसे अपमानित कर दिया। इसी के चलते उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर युवती के भाई ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्रेमी मौके से फरार हो गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। युवती के भाई का कहना है कि उसकी बहन का चार साल से युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन दिन पहले युवक ने उसकी बहन को शादी का झांसा देखकर बांदा बुलाया। उसका शारीरिक शोषण किया। उसके बाद बहन का मोबाइल नबंर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। उससे बात भी नहीं कर रहा था। बताया कि बहन के दो बच्चे हैं। आरोपित प्रेमी बहन को ब्लैकमेल कर 40 हजार रुपये ले चुका है। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि महिला का इलाज चल रहा है। हालत में सुधार होने पर उसके बयान लिए जाएंगे। फिरहाल कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें