Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाMajor Crackdown on Illegal Mining 1 23 Crore Fines Imposed on Four Sand Mines

बांदा में चार मौरंग खदानों पर 1.23 करोड़ का जुर्माना

जनपद में चार मौरंग खदानों पर बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें एक करोड़ 23 लाख 22 हजार 350 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जांच में खदानों में अवैध खनन पाया गया। विभिन्न पट्टाधारकों पर अलग-अलग जुर्माने लगाए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 24 Nov 2024 11:16 PM
share Share

जनपद में चार मौरंग खदानों पर बड़ी कार्रवाई की गई। एक करोड़ 23 लाख 22 हजार 350 रुपये का जुर्माना किया गया है। खनिज और राजस्व विभाग की जांच में चारों खदानों में निर्धारित पट्टाक्षेत्र के बाहर अवैध खनन मिला है। तहसील बांदा स्थित ग्राम गंछा में गाटा संख्या 1971/1 रकबा 24.71 एकड़ में उन्नाव के सफीपुर स्थित ग्राम मेथीटिकुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र रामआसरे तिवारी के पक्ष में मौरंग खनन का पट्टा स्वीकृत है। आवंटित पट्टा की संयुक्त जांच राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व खनिज विभाग की टीम ने की। जांच में पाया कि अनुज्ञाधारक ने स्वीकृत खनन प‌ट्टा क्षेत्र के अन्दर 3503 घन मीटर मौरंग का अतिरिक्त खनन और परिवहन किया है। इस पर अनुज्ञाधारक पर 31,52,700 रुपये का जुर्माना अधिरोपित करते हुए नोटिस निर्गत की। ग्राम बेंदाखादर पहलवान ट्रेडर्स को आवंटित पट्टा की जांच में स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र के अन्दर 2310 घन मीटर और खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर 3762 घन मीटर मोरम का अवैध खनन व परिवहन मिला। प‌ट्टाधारक पर 54,64,800 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया। तहसील पैलानी स्थित ग्राम मडौली खुर्द खादर वाराणसी में सारनाथ स्थित सिंहपुर निवासी यदुवंशी विकास सिंह पुत्र यदुवंशी अशोक कुमार सिंह को आवंटित है। जांच में पाया गया कि पट्टाधारक ने स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र के अन्दर 1651.50 घन मीटर और पट्टा क्षेत्र से बाहर 1363.50 घन मीटर मौरंग का अवैध खनन व परिवहन किया। प‌ट्टाधारक पर 27,13,500 रुपये का जुमाना अधिरोपित किये जाने के लिए नोटिस निर्गत की गयी। ग्राम खपटिहाकलां में गौतमबुद्धनगर निवासी गनोज कुमार मिश्रा पुत्र सतीश चन्द्र मिश्रा को आवंटित पट्टा की जांच में 1101.50 घन मीटर मौरंग का अतिरिक्त खनन व परिवहन मिला। पट्टाधारक पर 9,91,350 रुपये का जुर्माना किया गया है।

पथरी पर नहीं डाली नजर, अवैध खनन की तस्वीरें वायरल

पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की टीमें अब तक लगभग सभी मौरंग खदानों में जाकर जांच कर चुकी हैं। सदर तहसील क्षेत्र स्थित पथरी मौरंग खदान में अवैध खनन और ओवरलोडिंग खेल धड़ल्ले से चल रहा है। तस्वीरें आएदिन सोशल मीडिया पर वायरल भी रहती हैं। इसके बावजूद टीमें पथरी मौरंग खदान नहीं जा रही हैं। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। चर्चाओं के मुताबिक, खदान संचालक की अफसरों से अच्छी सांठगांठ है।

एमपी का माफिया लिफ्टर से जलधारा में कर रहा खनन

मध्यप्रदेश में पट्टे की आड़ में नरैनी के बिल्हरका क्षेत्र में माफिया केन नदी की बीच जलधारा में लिफ्टर लगाकर मौरंग का अवैध खनन कर रहा है। नदी की कोख को छलनी करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि, हिन्दुस्तान किसी भी वायरल कंटेंट की पुष्टि नहीं करता है। चर्चाओं के मुताबिक, सीमावर्ती मध्यप्रदेश के छतरपुर जनपद के बालू माफिया बिल्हरका और लहुरेटा के रास्ते भारी भरकम लिफ्टर और पोकलैंड समेत हैवीवेट मशीनों के जरएि अवैध खनन कर रहे हैं। क्षेत्र के लोग कई बार विभागीय अफसरों समेत उच्चाधिकारियों तक मामले की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन एमपी के खनन माफिया के रसूख के आगे शिकायतें रद्दी की टोकरी डाल दी जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें