Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाMahatma Gandhi s Vision Clean and Developed India Minister Nandi Advocates for Sanitation and Blood Donation

बांदा में बोले कैबिनेट मंत्री, राष्ट्रपिता ने मां भारती को आजाद कराया, हम गंदगी दूर कर सेवा करेंगे

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने अवस्थी पार्क में महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने की बात कही। उन्होंने स्वच्छता और रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सफाई अभियान और पौधरोपण पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 17 Sep 2024 05:47 PM
share Share

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें राजनैतिक आजादी ही नहीं थी। बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की परिकल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गन्दगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। यह बातें अवस्थी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नन्दी ने कहीं। औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जनहित में अनेकों विकासपरक कार्य कर रही है। माफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कानून एवं व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि कोरोना काल में अमेरिका और इंग्लैण्ड भी इस बीमारी को नियंत्रित करने में सफल नहीं हो पा रहे थे। लेकिन भारत में सभी को कोरोना की दवा दिलाई गई। विश्वकर्मा जयन्ती बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग स्वच्छता को अपनायें और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में आगे बढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने पौधरोपण भी किया। अवस्थी पार्क में कार्यक्रम से पहले मंत्री ने नगर पालिका परिषद में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ पूजन एवं अर्चन कर किया। सफाई अभियान के लिए संचालित किये गये नये वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर शोभाराम कश्यप, राहुल जैन, कुलदीप शुक्ला, स्वच्छता कर्मियों को पीपी किट देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह, नपा अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह, डीएम नगेन्द्र प्रताप, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य आदि मौजूद रहे।

मंत्री की अगुवाई में सात यूनिट रक्तदान हुआ

मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी ने मण्डलीय जिला चिकित्सालय में फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। यहां मंत्री के साथ जिपं अध्यक्ष ने रक्तदान किया। मंत्री की अगुवाई में कुल सात यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान करनेवालों को प्रमाणपत्र दिए गए।

मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक रोकने से लगा जाम

मण्डलीय अस्पताल में मंत्री का कार्यक्रम होने के चलते उनके आते वक्त और कार्यक्रम के बाद निकलते वक्त जिला अस्पताल रोड पर भीषण जाम लगा। मंत्री की फ्लीट निकलने के दौरान पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक को रोक दिया था। फ्लीट के महाराणा प्रताप चौक पार करने के बाद ट्रैफिक को छोड़ा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें