खुलीं शराब की दुकानें तो लगीं लंबी लाइनें
बांदा। संवाददाता कोरोना संक्रमण के दौरान जारी कोरोना कर्फ्यू में आवश्यक वस्तुओं की...
बांदा। संवाददाता
कोरोना संक्रमण के दौरान जारी कोरोना कर्फ्यू में आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में शराब को शामिल किया गया है। बुधवार को अंग्रेजी व देसी शराब की दुकानें खुलते ही खरीदार टूट पड़े। लूट सा नजारा देखने को मिला। ज्यादातर दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग धड़ाम रही।
कोरोना कर्फ्यू और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद मतगणना के कारण देसी , अंग्रेजी और बीयर की दुकानें प्रशासन ने बंद करा दी थीं। डीएम आनंद कुमार सिंह ने मंगलवार को आदेश जारी किया कि सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक शराब की दुकानें खुल सकती हैं। बुधवार को शराब की दुकानें खोल दी गईं। दुकानें खुलीं तो खरीदार टूट पड़े। ठेकों के सामने लाइन लग गईं। शराब पीते ही कुछ सड़क किनारे लुढ़के भी नजर आए। इस दौरान ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया। सबसे ज्यादा खराब स्थिति नरैनी और बबेरू क्षेत्र की शराब की दुकानों पर रही, जहां खरीदारों की भीड़ देखने को मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।