अमलोर और भभुवा में कोविड पॉजिटिव ने कराया मतदान
बांदा। हिन्दुस्तान संवाद कोरेाना के संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन कितना गंभीर है।...
बांदा। हिन्दुस्तान संवाद
कोरेाना के संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन कितना गंभीर है। इसकी बानगी तिंदवारी के अमलोर और बबेरू के भभुवा में चुपाव के दौरान देखने को मिली। इन दोनों जगह मतदान केंद्र में कोविड पॉजिटिव ने मतदान कराया। ऐसे में कितने उनके संपर्क में आकर संक्रमित होंगे। ये तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
महुआ के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कर्मचारी की ड्यूटी प्राथमिक विद्यालय अमलोहर में बतौर पीठासीन अधिकारी रही। जबकि उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आ चुकी हैं लेकिन ड्यूटी नहीं काटी गई और उन्होंने चुनाव कराया। ऐसे ही शंकर बाजार निवासी एक महिला शिक्षिका की ड्यूटी बबेरू के भभुवा प्राथमिक पाठशाला में बतौर पोलिंग अफसर प्रथम रही। 25 अप्रैल को एंटीजन जांच में रिपोर्ट निगेटिव रही। साथ ही आरटीपीसीआर जांच भी कराई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला पोलिंग अफसर ने भी पाजिटिव रहते हुए मतदान कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।