मतगणना में कोराना कर्फ्यू रहा बेअसर

बांदा, वरिष्ठ संवाददाता कोविड महामारी की चेन तोड़ने के लिए जिले में कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 2 May 2021 10:51 PM
share Share

बांदा, वरिष्ठ संवाददाता

कोविड महामारी की चेन तोड़ने के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू है। मतगणना केंद्र के आसपास पुलिस फोर्स होने के बावजूद कर्फ्यू प्रभावी नहीं रहा। कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ीं। दो गज दूरी का नियम धड़ाम रहा। पुलिस कर्मियों ने डंडा पटककर भीड़ को हटाने की कोशिश की लेकिन संख्या बल अधिका होने से खाकी लाचार दिखी। मतगणना के दौरान अधिकारियों का भी लगभग सभी केंद्रों पर आना जाना रहा। कर्फ्यू में भीड़ को देख आंख बंद किए रहे। किसी भी अधिकारी ने सख्ती कराने की कोशिश नहीं की।

तिंदवारी ब्लाक क्षेत्र की मतगणना सत्य नारायण इंटर कॉलेज में हुई। मतगणना स्थल के पास भीड़ के आगे पुलिस लाचार दिखी। यहां सोशल डिस्टेंसिंग धड़ाम रही। कोरोना कर्फ्यू का भय और महामारी की दुहाई देकर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की। कुछ रसूखदारों के आगे होने से पुलिस कर्मी पीछे हट गए। इससे यहां दिनभर दो गज दूरी धराशायी रही। दोपहर 12 बजे तक यहां की काउंटिंग में एक भी ग्राम पंचायत पद की स्थिति साफ नहीं हो पाई थी। बड़ोखरखुर्द ब्लॉक में मतगणना केंद्र राजादेवी डिग्री कॉलेज में हुई। यहां अतर्रा चुंगी-नरैनी रोड पर मतगणना केंद्र के दोनों ओर करीब पांच सौ मीटर दूरी में प्रत्याशियों के समर्थक एकत्र रहे। सुबह करीब 11 बजे खासी संख्या में समर्थक मुख्य गेट को घेरे रहे। पहले तो पुलिस कर्मियों ने भीड़ को हटने के लिए चेताया। कोई असर न होने पर पुलिस कर्मियों को लाठी लेकर खदेड़ना पड़ा। जसपुरा ब्लॉक में मतगणना केंद्र मधुसूदन दास इंटर कॉलेज को बनाया गया था। केंद्र में प्रत्याशी, अभिकर्ता और कार्मिकों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ा। कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी की जांच भी हुई। मतगणना केंद्र के सामने समर्थकों की भीड़ जुटी रही। पुलिस कर्मियों ने भीड़ को हटाने के लिए यहां कई बार डंडा पटका। पुलिस का रुख देख समर्थक खानापूरी समझ गए और सब्जी मंडी के पास डटे रहे। प्रधान पद का पहला परिणाम दोपहर ढाई बजे आया तो विजेता के समर्थक शोर मचाते हुए निकले। बबेरू ब्लॉक के प्रधान, बीडीसी, डीडीसी और सदस्य ग्राम पंचातय पद की मतगणना ज्वाला प्रसाद शर्मा इंटर कॉलेज में हुई। मतगणना केंद्र से 100 मीटर पहले पुलिस ने बैरीकेडिंग कर रखी थी। सिर्फ प्रत्याशी, अभिकर्ता, कार्मिक को ही जाने की अनुमित रही। लेकिन मतगणना केंद्र से100 मीटर दूरी के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगी रही। पुलिस की ओर भी कोई सख्ती नहीं की गई। भीड़ में अधिकतर बिना मास्क के रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें