बांदा में अंतरहाविद्यालयीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज
विद्यार्थी जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए खेल गतिविधियां जरूरी हैं। छात्र-छात्राओं का मन, विद्यार्थी जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए खेल गतिविधियां जरू
विद्यार्थी जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए खेल गतिविधियां जरूरी हैं। छात्र-छात्राओं का मन, मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। पढ़ाई सहित सारे कार्य अच्छी तरह कर पाते हैं। उक्त बातें सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार यादव ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय की टीमों के बीच अंतरमहाविद्यालयीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ में कहीं। विश्वविद्यालय के लिए अच्छी टीम के चयन को यह प्रतियोगिता पीजी कॉलेज अतर्रा में संपन्न हुई। शुक्रवार को हुए मैच में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर की टीम विजयी रही। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की तरफ से पर्यवेक्षक के रूप में राजकीय महिला महाविद्यालय के खेल प्रशिक्षक विनोद सिंह चंदेल ने खिलाड़ियों के चयन किया। वहीं चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के खेल प्रशिक्षक विनोद सिंह एवं डॉ अंशुमान पाठक अतर्रा ने खेल प्रतियोगिता संपन्न कराई। इस दौरान प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ. एसी मिश्रा, पूर्व प्राचार्य वरिष्ठ डॉ. आरपी सिंह, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. आरआर द्विवेदी, डॉ. अनंत त्रिपाठी , नंदलाल सिंह, डॉ. मिथिलेश पांडे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।