Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsIllegal Mining Threatens Farmers Lands in Banda Uttar Pradesh

बांदा में नदी तटबंध पर खनन से गांव में बाढ़ का खतरा

Banda News - बांदा के नरैनी में किसान अवैध खनन के खिलाफ हैं, जो उनकी कृषि भूमि को नुकसान पहुँचा रहा है। निहालपुर गांव में पट्टाधारक अवैध रूप से नदी के तट पर खनन कर रहे हैं, जिससे किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSat, 11 Jan 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on

बांदा। नरैनी मौरंग पट्टाधारक किसानों की कृषि भूमि पर अवैध खनन कर फसल उजाड़ रहे हैं। नदी के प्राकृतिक तट बन्ध (भीटा) में भी भारी भरकम मशीनें चल रही हैं, जिससे ग्रामीणों को बाढ़ में उनकी जमीनें और गांव डूबने की आशंका पैदा हो गई हैं। गिरवां क्षेत्र के निहालपुर गांव में केन नदी घाट किनारे खनन का पट्टा दिया गया है। इस क्षेत्र के किसानों का कहना है कि पट्टाधारक आवंटित क्षेत्र से हटकर उनके खेतों और नदी के तटबंध में खनन कर रहा है। खनिज अधिकारी और उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि निहालपुर गांव अवैध खनन से बोई गई सरसों की फसल को नष्ट किया जा रहा है। फसल काटने के लिए धमका रहे हैं। नदी की धारा में मशीनों के संचालन पर एनजीटी और हाईकोर्ट की रोक है। इसके बाद भी पोकलैंड मशीनों से नदी की धारा में बालू का खनन कर रहा है। हथियारों से लैस ठेकेदार के गुर्गे खदान के इर्द गिर्द मुस्तैद रहते हैं जिससे किसान अपनी खेती बाड़ी देखने जाने से कतराते हैं। उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि प्राप्त शिकायती पत्रों की जांच नायब तहसीलदार डॉ आशीष शुक्ला को दी गई है।आरोप सही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें