बांदा में पिता के कहने पर युवक ने सरेराह बीवी को दिया तीन तलाक
एक युवक ने कचहरी के पास अपने पिता के कहने पर पत्नी को तलाक दे दिया। पत्नी ने पति और ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें आरोप है कि उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। मामला तिंदवारी...
मेंटेनेस का केस वापस न लेने पर युवक ने अपने पिता के कहने पर सरेराह कचहरी के पास बीवी को तलाक दे दिया। पीड़िता ने एसपी से फरियाद करते हुए शौहर और ससुरालियों के खिलाफ प्रार्थनापत्र दिया, जिसपर आरोपित के खिलाफ तिंदवारी थाना में मामला दर्ज हुआ है। फतेहपुर में मसवानी निवासी हुस्ना बानो का निकाह तिंदवारी थानाक्षेत्र के संतोषनगर निवासी अनवर अली पुत्र असगर अली से हुआ था। निकाह के बाद शौहर और ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया। मांग पूरी न होने पर हुस्ना बानो को ससुराल से निकाल दिया गया। अब वह अपने मायका में रह रही है। पीड़िता की ओर से मेंटेनेंस भत्ता का केस दायर किया गया है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। 30 सितंबर को हुस्ना बानो फतेहपुर में कोर्ट तारीख पर गई थी। तारीख करके अपनी मां के साथ घर लौट रही थी। दोपहर करीब ढाई बजे अवंतीबाई चौराहा के पास ई-रिक्शा के इंतजार में खड़ी थी, तभी शौहर अनवर अली और ससुर अजगर अली पहुंचे। धमकाने लगे कि मुकदमा हटा लो, वरना जिंदगी बर्बाद कर देंगे। मुकदमा हटाने से इनकार किया तो ससुर ने शौहर से कहा कि अपनी बीवी को तलाक दे दो, तभी अकल ठिकाने आएगी। यह सुनते ही शौहर ने तीन तलाक दे दिया। धमकी दी कि अगर बांदा आई तो जान से मार कर लाश गायब कर देंगे। तिंदवारी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह रजावत ने बताया कि मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकार की सुरक्षा अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्जकर विवेचना की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।