बालिग बता की शादी, अब नाबालिग होने का दावा
Banda News - बांदा। संवाददाता जनपद महोबा में सुभाषनगर निवासी राजकिशोर गुप्ता ने शहर कोतवाली में तहरीर

बांदा। संवाददाता जनपद महोबा में सुभाषनगर निवासी राजकिशोर गुप्ता ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि गत वर्ष दो जुलाई को श्री अयोध्यावासी वैश्य सम्मेलन में उसकी शादी शहर कोतवाली क्षेत्र के झील का पुरवा निवासी लड़की से हुई। शादी के समय आधार कार्ड और शैक्षिक प्रमाणपत्र में लड़की की उम्र 29 वर्ष थी। शादी के बाद अपनी पत्नी को विदा कर घर ले गया। वहां अनबन हुई तो उसके मायका वाले विदा करा ले गए। सारे जेवरात पत्नी अपने साथ ले गई है। पत्नी को नाबालिग बताते हुए ब्लैकमेल किया जा रहा है। पत्नी के घरवालों ने 10 लाख रुपये नकद और प्लॉट की मांग की है।
मांग पूरी न होने पर मुकदमे फंसाने की धमकी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।