Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsHorrific Murder-Suicide Man Kills Wife and Hangs Himself Infant Dies of Hunger

पत्नी की हत्या कर फांसी से झूला, भूख से तड़प मासूम बेटे की मौत

Banda News - बांदा। संवाददाता अतर्रा के आजादनगर मोहल्ले से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 11 May 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी की हत्या कर फांसी से झूला, भूख से तड़प मासूम बेटे की मौत

बांदा। संवाददाता अतर्रा के आजादनगर मोहल्ले से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां किराये के मकान में रहने वाला युवक चाकू से पत्नी की गला रेतकर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी से झूल गया। तीन माह के बेटे ने भी बंद कमरे में भूख से तड़पकर जान दे दी। शनिवार को कमरे से दुर्गंध उठी तो मामले का खुलासा हुआ। शव करीब तीन दिन पुराने बताए जा रहे हैं। कालिंजर निवासी 23 वर्षीय जितेंद्र प्रजापति अहमदाबाद में पेंटिंग का काम करता था। 21 अप्रैल 2022 को बिसंडा थाना क्षेत्र के गांव कोनी पवैया निवासी 21 वर्षीय गौरा से शादी हुई थी।

दोनों के तीन माह का बेटा शिवांश था। पुलिस के मुताबिक गौरा के सास-ससुर से अक्सर होने वाले विवाद के चलते जितेंद्र आजादनगर में परिवार के साथ किराये के मकान में रहने लगा था। आठ मई की रात को जितेंद्र अहमदाबाद से लौटा था। शनिवार को मकान मालिक रामकुमार प्रजापति अपने गांव दिखितवारा से लौटे तो कमरे से दुर्गंध आने पर जितेंद्र को आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर बदौसा रोड पर किराये पर रहने वाली गौरा की मां को सूचना दी। सूचना पर अतर्रा थाना प्रभारी दीपक सैनी टीम के साथ पहुंचे। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो जितेंद्र का शव फंदे से लटका था। गौरा का शव फर्श पर और उसके पैर के पास बेटे शिवांश का शव पड़ा था। गौरा का गला चाकू से रेता गया था। मौके पर पहुंचे एसपी पलाश बंसल ने बताया कि प्रथम दृष्टया पत्नी की गला रेतकर हत्या करने और खुद फांसी लगाकर जान देने का मामला लग रहा है। आशंका है कि बच्चे की भूख से तड़पकर मौत हुई है। आशंका यह भी है कि बच्चे का भी गला दबाया गया होगा। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें जितेंद्र ने सास-ससुर को जिम्मेदार ठहराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें