प्रेमी के सिवा दूसरे से शादी के इनकार पर उतारा था मौत के घाट
Banda News - बांदा में एक युवती आरती की हत्या उसके भाई और मामा ने की, क्योंकि वह जिस व्यक्ति से प्यार करती थी, उसी से शादी करना चाहती थी। 17वें दिन दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। शव गड़रा नदी पुल के...
बांदा। संवाददाता जिसे चाहती हूं। उसी से शादी करूंगी। युवती की यह बात सुनते ही चलती कार में बड़े भाई और मामा ने दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया था। शव मुरवल के पास गड़रा नदी पुल के नीचे फेंक गए थे। दोनों फरार हत्यारोपितों को पुलिस ने 17वें दिन गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया।
18 दिसंबर को थाना बबेरू क्षेत्र के ग्राम मुरवल के पास गड़रा नदी पुल के नीचे एक युवती का शव बरामद हुआ था। शव की शिनाख्त मरका थानाक्षेत्र के गांव मऊ के बजहापुरवा निवासी 22 वर्षीय आरती के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि के बाद पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया। जांच-पड़ताल में हारर किलिंग का मामला प्रकाश में आया। 22 दिसंबर को पुलिस ने हत्या में शामिल जनपद कौशांबी के थानाक्षेत्र महेवाधाट के गांव अधांव निवासी मृतका के मौसेरे भाई शिवप्रताप सिंह उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मृतका का सगा भाई उदयभान व मामा भुजबल फरार थे। वारदात के 17वें दिन पुलिस ने दोनों फरार हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में हत्यारोपितों ने बताया कि आरती घटना के करीब 20 दिन पहले से जनपद कौशांबी के पश्चिम शरीरा थानाक्षेत्र के गांव पूरबशरीरा निवासी अपने मामा भुजबल के यहां रह रही थी। आरती का एक शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम संबंध था। वह उसी से शादी करना चाहती थी। 17 दिसंबर की शाम राजस्थान में रहनेवाला आरती का भाई उदयभान सीधा अपने मामा के यहां कौशाम्बी पहुंचा। रात में उदयभान उसका मामा भुजबल तथा उसकी मौसी का लड़का आरती को लेकर घर बजहापुरवा को निकले। रास्ते में उदभान और मामा आरती से उसकी किसी लड़के से शादी की बात करने लगे। इस पर आरती नाराज हो गई। बोली, जिसे चाहती है। उसी से शादी करेगी। इस बात पर उदयभान और उसका मामा क्रोधित हो गए। आरती का गला दुपट्टे से कसकर उसकी हत्या कर दी। शव को गड़रा नाला के पास फेंककर फरार हो गए थे।
दुपट्टा खोज लिया, पर कार नहीं मिली
पुलिस ने हत्यारोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद किया है। जिस कार में युवती को घर लाते समय वारदात को अनजाम दिया गया था। उस कार को अब तक नहीं खोज पाई है। इतना जरूर बताया कि कार जनपद कौशांबी में रहनेवाले शख्स की है। किसी है। यह स्थिति स्पष्ट नहीं की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।