बांदा में बच्चों ने झूले और नौकविहार का लिया लुत्फ
Banda News - मकर संक्रांति पर्व पर हर साल एतिहासिक दुर्ग भूरागढ़ में दो दिवसीय मेला लगता है। इस वर्ष मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और बच्चे उपस्थित रहे। लोग ने केन नदी में स्नान किया और मेला में खरीदारी का...
बांदा। मकर संक्रांति पर्व पर हर वर्ष एतिहासिक दुर्ग भूरागढ़ दो दिन गुलजार रहता है। बुधवार को भी मेला में मेलार्थियों की खासी भीड़ नजर आई। बच्चों ने झूलों, बड़ों ने नदी में नौकाविहार का आनंद लिया। मेला आए लोगों ने खूब खरीदारी भी की। श्रद्धालुओं ने उससे पहले केन नदी में स्नान किया। सुरक्षा के खासे बंदोबस्त रहे। रेल पटरी किनारे आरपीएफ और मेला में सिविल पुलिस बल तैनात रहा। शहर से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित भूरागढ़ दुर्ग आजादी का गवाह है। यहां पर आजादी के दीवानों को फांसी दी गई थी। मकर संक्रांति पर यहां हर वर्ष मेला लगता है। दो दिवसीय मेला की शुरुआत मंगलवार को हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।