बांदा में रामलीला मंचन ने दर्शकों का मनमोहा
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खप्टिहाकलां के रामलीला मैदान में बनवासी रामलीला का अंतिम दिन मनाया गया। इस दिन मारीच, सुबाहु वध, रावण और मेघनाथ का वध तथा राम का राज्याभिषेक हुआ। राम और लक्ष्मण के बीच...
पैलानी तहसील की ग्राम पंचायत खप्टिहाकलां के रामलीला मैदान में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर से आयोजित बनवासी रामलीला के अंतिम दिवस मारीच सुबाहु वध से लेकर रावण, मेघनाथ वध, राम राज्याभिषेक तक की रामलीला का मंचन हुआ। रामलीला में लक्ष्मण ने प्रभु श्रीराम से ज्ञान वैराग्य की चर्चा की। श्रीराम ने थोड़े ही शब्दों में उन्हें समझने का प्रयास किया। तत्पश्चात रावण की बहन सूर्पनखा पंचवटी में पहुंचकर ध्यान में मगन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के पास पहुंचकर अपने विवाह का प्रस्ताव रखा। राम के इनकार करने पर लक्ष्मण के पास पहुंची। उनके इनकार करते ही वह भयानक रूप में प्रकट हो गई, जिसे देख लक्ष्मण ने उसकी नाक-कान काट लिए। रावण को चुनौती दी। इसके बाद वह अपने भाई खरदूषण के पास विलाप करते हुए गई। राम ने उनका भी वध कर दिया। बनवासी रामलीला में सूर्पनखा का किरदार काजल चित्रकूट तथा लालमन ने बखूबी निभाया। देवेंद्र राजपूत मंदोदरी, अनुभव ने तारा का किरदार निभाया। रावण का अभिनय सुमंत ने किया। बाली गणेश शर्मा तथा हनुमान का किरदार सबलू तिवारी फतेहपुर द्वारा सजीव चित्रण किया गया। राम का अभिनय हिमांशु पांडे, लक्ष्मण रजनीश तिवारी रहे। मंच का संचालन मनोज दीक्षित ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।