Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाGrand Celebration of Lord Vishwakarma Jayanti Across District with Cultural Events and Processions

बांदा में जयंती पर पूजे गए भगवान विश्वकर्मा,निकाली शोभायात्रा

भगवान विश्वकर्मा की जयंती जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में पूजा-अर्चना, हवन और प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा में बाइक सवार युवा जयकारे लगाते हुए चले। कई सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 17 Sep 2024 05:54 PM
share Share

देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के जयंती जिले भर में धूमधाम के साथ मनाई गई। सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों और कारखानों में आरती के साथ हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भगवान विश्वकर्मा की झांकी आर्कषण का केन्द्र रही। शोभायात्रा में बाइक सवार युवा आगे आगे चल रहे थे। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के द्वारा तिंदवारी रोड स्थित मंडी सीमित में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विधि विधान से हवन पूजन के साथ विश्वकर्मा पुराण पाठ किया गया। साथ ही प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांधा गया। समारोह के बाद यहां से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान विश्वकर्मा की झांकी आर्कषण का केन्द्र रही। गाजे बाजे के साथ भक्ति भजनों पर समाज के लोग नाचते थिरकते चल रहे थे। आगे आगे बाइकों में सवार युवा जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस मौके पर सांसद कृष्णा पटेल, देवीदयाल,अयोध्या प्रसाद, रामबाबू विश्वकर्मा,केपी विश्वकर्मा,पुष्पेंद्र विश्वकर्मा,विवेक विश्वकर्मा,विष्णु,अभिषेक,राजेश विश्वकर्मा,गोलू विश्वकर्मा , अनिल विश्वकर्मा,धीरेंद्र विश्वकर्मा,रज्जुल विश्वकर्मा,लवकुश विश्वकर्मा आदि शामिल रहे। इसी तरह कृषि विश्वविद्यालय,आईटीआई आदि विभिन्न संस्थानों में विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

कांग्रेसियों ने मनाई विश्वकर्मा जयंती

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। कमेटी के पदाधिकारियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर फूलमाला चढ़ाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे,कुशल सिंह पटेल,तुलसीदास लोधी, हिमांशु सैनी,दिनेश सिंह,अफजान शाह,संकटा प्रसाद त्रिपाठी, बीलाल उपाध्याय,डा. केपी सेन,शिवबली सिंह,डा. संजय द्विवदी, हरीशचंद्र बाजपेई,राजेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

बिना सृजनशीलता,प्रगति सोपान तय कर पाना अंसभव

विश्वकर्मा जयंती विश्वकर्मा समाज के लोगों ने बड़े धूमधाम के साथ मनाई। आहवान किया गया कि बच्चों को शिक्षा जरूर दिलवाएं। शिक्षा से ही संस्कार आते हैं। द एलिट बैंक्विट हाल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. पवन प्रमोद विश्वकर्मा ने कहा कि बिना सृजनशीलता के प्रगति के सोपान तय कर पाना असंभव है । इस दौरान विधिवत पूजन,अर्चन,हवन पूजन के साथ प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डा.पवन विश्वकर्मा झांसी एवं अतर्रा महाविद्यालय के डा. प्रमोद विश्वकर्मा,प्राचार्य डा. डी सी गुप्ता,चिकित्सा अधिकारी डा.अजय विश्वकर्मा,बाबूलाल विश्वकर्मा,रामसखा महुले,राम अवतार,गिरजाशरण तिवारी,लालाभाई भौजी,बाबू भाई,राजाभइया,राममिलन विश्वकर्मा,रामगोपाल,धीरेन्द्र विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।

तिंदवारी में भी हुआ हवन पूजन

कस्बा तिंदवारी में विश्वकर्मा पूजन महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया।भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना हवन पूजन के साथ की गई। चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा किसी जाति विशेष के नही है सभी धर्मो के लोगों को पूजन करना चाहिए। इस अवसर पर उधवदास स्वामी,रामप्रताप विश्वकर्मा,रामनरेश विश्वकर्मा,डा. लोकनाथ विश्वकर्मा, डा. अनिल,डा.पुष्पेंद्र विश्वकर्मा,कल्लू विश्वकर्मा,छविनाथ विश्वकर्मा,संजय सिंह,अजय आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें