बांदा में रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे 10 लाख
एक ग्रेजुएट वेल्डिंग का काम कर रहा था, जिसने रेलवे में गेटमैन की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठग लिए। ठग ने उसे झूठे कागजात देकर पैसे लिए और नौकरी नहीं दी। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो...
वेल्डिंग का कार्य करके अपने परिवार का गुजारा करनेवाले एक ग्रेजुएट को रेलवे में फोर्थ क्लास की नौकरी करनेवाले शातिर ने गेटमैन की नौकरी लगवाने का झांसा देकर₹10 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित को जब वास्तविकता का पता चला तो ऑनलाइन पैसा भेजने के सारे प्रमाण एवं संबंधित व्यक्ति के दिए फर्जी लेटर और कागजात लेकर थाना पहुंचा। आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अतर्रा थाना के पीछे ब्रह्मनगर मोहल्ला निवासी अनुज पुत्र सोमप्रकाश सोनी के मुताबिक, ग्रेजुएट और आईटीआई हूं। वेल्डिंग का कार्य करके अपना जीवनयापन करता हूं। रेलवे में ट्रैक मेंटेनर राजकुमार पटेल उर्फ दीपक पटेल निवासी शिवरामपुर थाना कर्वी दुकान आता-जाता रहा। रेलवे के कार्य करवाता था। इससे उससे मित्रता हो गई। उसने कहा कि तुम आईटीआई हो। तुमको रेलवे में तुरंत गेटमैन की नौकरी दिलवा दूंगा। 10 लाख रुपये लगेंगे। उसके झांसे में आकर 2 फरवरी से लेकर चार-पांच महीने में धीरे-धीरे 1065300 रुपये दिए। अप्रैल महीने में सहायक कार्मिक अधिकारी रेलवे के नाम एक लेटर भेजकर सभी कागजात व प्रमाण पत्र मांगे। कहा कि बस तुम्हारी नौकरी लगने वाली है। तय समय के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी और उसके फ्रॉड का पता चला तो उसके घर जाकर अपनी रकम मांगी। उसने रकम वापस करने से इनकार कर दिया। धमकाया कि यदि दोबार दरवाजे पर आए तो जान से मार दूंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।