तिंदवारी में बुखार से बालिका की मौत

मौसमी बदलने के साथ सर्दी जुकाम,बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। तिंदवारी में बुखार से पीड़ित एक बालिका की जिला अस्पताल में मौत हो गई। उधर, डेंगू पीड़ित एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 1 Nov 2020 10:22 PM
share Share

मौसमी बदलने के साथ सर्दी जुकाम,बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। तिंदवारी में बुखार से पीड़ित एक बालिका की जिला अस्पताल में मौत हो गई। उधर, डेंगू पीड़ित एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने लोगों को एहितियात बरतने की सलाह दी है।

दिन में तेज धूप और शाम को हल्की सर्दी से वायरल फीवर, सर्दी जुकाम,बुखार के मरीज बढ़ने लगे हैं। तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव निवासी सोनम(6)पुत्री नोखेलाल कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी। उसे खून की कमी भी हो गई थी। रविवार की दोपहर उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। घरवालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव निवासी शिव देवी (38)पत्नी प्रकाश कई दिनो से बुखार से पीड़ित हैं। उन्हें रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घरवालों का कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें डेंगू बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें