Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsGirl 39 s body was found hanging in the in-laws

ससुराल में युवती का शव फंदे पर लटकता मिला

Banda News - ससुराल में युवती का शव फंदे पर लटकता मिला

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 29 Sep 2020 03:47 AM
share Share
Follow Us on

गिरवां थाना क्षेत्र के बहेरी गांव युवती का कमरे के अंदर फंदे पर लटकता पाया गया। शव देखते ही घरवालों मे कोहराम मच गया। मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बहेरी गांव निवासी सपना कुमारी (28)पत्नी सुरेद्र कुमार कमरे के अंदर थी। काफी देर बाद जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो घरवालों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। परिजन किसी तरह दरवाजा खोलकर कमरे के अंदर पहुंचे देखा तो उसका शव सीलिग हुक पर रस्सी के सहारे फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को अपनी निगरानी में फंदे से नीचे उतारवाया। सूचना पाकर मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। मृतका के भतीजे लवकुश ने बताया कि सपना का बच्चों को लेकर जेठानी से विवाद हो गया था। आरोप लगाया कि इसी के चलते ससुराली जनो ने सपना को मारपीट कर मारडाला और आत्महत्या का रूप देने लिए।शव को फंदे पर लटका दिया। वही मृतका के पिता चुन्नू निवासी समगरा मर्का का कहना है कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करेगा। वही मृतका के पति का कहना है कि विवाद से नाराज होकर उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। मृतका अपने पीछे एक पुत्र छोड़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें