बांदा में कहीं तकनीकी फाल्ट तो कहीं पेड़ गिरने से घंटों गुल रही बिजली
शहर में बिजली की समस्या फिर से बढ़ गई है। बंच केबिल डालने और तकनीकी फाल्ट के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। धीरज नगर और कालूकुआं में कई दिनों से बिजली कटौती हो रही है। रविवार को भी कई स्थानों पर बिजली गुल...
बिजली व्यवस्था एक बार फिर डगमगाने लगी है। कहीं बंच केबिल के बहाने तो कहीं तकनीकी फाल्ट आए दिन लोगों को बिजली समस्या से जूझना पड रहा है। बंच केबिल कब कहां डालने की इसकी सूचना पूर्व में न देने से उपभोक्ता पेयजल को परेशान हो जाते हैं। रविवार को भी कई स्थानों पर बंच केबिल डालने का काम चलता रहा,जिससे सबेरा होते ही बिजली गुल होने से लोग हलाकान रहे। शहर का मोहल्ला कालूकुआं,धीरज नगर मोहल्ला बीते चार पांच दिनों से लगातार बिजली किल्लत से जूझ रहा है। सबेरा होते ही यहां बत्ती गुल हो जाती है।रविवार को भी धीरज नगर मोहल्ला में सुबह से बिजली गुल रही। इसके बाद दोपहर 3.40 पर आपूर्ति बहाल हुई। लोग परेशान रहे। जबकि कालूकुआं,बिजलीखेडा मोहल्ला में शाम को बिजली गुल होने से लोग हलाकान रहे। विभागीय जिम्मेदारों की माने तो कालूकुआं और धीरज नगर में बंच केबिल डाली जा रही है। जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली विभाग के द्वारा बीते कई महीनों से कहीं न कहीं केबिल डालने का काम चल रहा है।इस समय धीरज नगर और कालूकुआं में केबिल का काम चल रहा है। खास बात यह है कि धीरज नगर में केबिल डालने की सूचना पूर्व में उपभोक्ताओं को न दिए जाने से लोग पेयजल को तक तरस जाते हैं।
टेलीफोन फीडर में एक घंटा रहे परेशान
पीलीकोठी के टेलीफोन फीडर के उपभोक्ता एक घंटे परेशान रहे। कारण था कि तकनीकी फाल्ट करीब शाम छह बजे आने से बिजली गुल हो गई। जिससे पीलीकोठी मेन 33 केवी सप्लाई बंद हो गई। जिससे सभी फीडर बंद हो गए थे। हलांकि आधा घंटे की पेट्रोलिंग के बाद फल्ट मिला तो आपूर्ति करीब एक घंटा बाद टेलीफोन फीडर की बहाल कर दी गई।
छोटीबाजार फीडर मेन लाइन में गिरा पेड
छोटीबाजार फीडर की मेन लाइन पर रविवार की दोपहर करीब डेढ बजे पेड गिर गया। जिससे इलाके की आपूर्ति प्रभावित रही। पेड कटाई और छटाई के बाद करीब दो घंटे के बाद आपूर्ति बहाल की गई। लोगों का आरोप था कि आए दिन किसी न किसी कारण से बिजली गुल हो जाती है। जिससे समस्या का सामना करना पडता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।