Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाFree Eye Camp Held at Gayatri Shakti Peeth Book Fair

बांदा में गायत्री परिवार के शिविर में 24 मरीजों का नेत्र परीक्षण

गायत्री शक्तिपीठ में पुस्तक मेले के दौरान नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 24 मरीजों का परीक्षण किया गया और दवाएं वितरित की गईं। इस शिविर का उद्घाटन डा. रेखा रानी ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 18 Nov 2024 09:20 PM
share Share

गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित किए जा रहे पुस्तक मेला में नेत्र शिविर आयोजित किया गया।जिसमें 24 मरीजों का नेत्र परीक्षण कराया गया। दवाएं भी वितरित की गईं। गायत्री परिवार द्वारा प्रायोजित नेत्र परीक्षण एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. रेखा रानी ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन होते रहना चाहिए। जिसमें ज्यादा से ज्यादा गरीब असहायों की मदद हो सके। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस डी त्रिपाठी,वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा डा.एसपी गुप्ता की देखरेख में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें नि:शुल्क लैंस चश्मा दवाइयां मरीजों को उपलब्ध कराई गई। साथ ही कई नेत्र रोगियों का आपरेशन के लिए पंजीयन किया गया।इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के आचार्य रामशरण शास्त्री,राम जानकी शुक्ला,पंडित बृजेश त्रिपाठी,नवीन निगम,रामू खरे आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें