Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाFourth class worker dies after being crushed by a truck

ट्रक से कुचल कर चतुर्थ श्रेणी कर्मी की मौत

बांदा। हिन्दुस्तान संवाद बाइक से अपनी ससुराल जा रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 24 Jan 2021 10:01 PM
share Share

बांदा। हिन्दुस्तान संवाद

बाइक से अपनी ससुराल जा रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया और कुछ देर बाद उसकी मौके पर मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

शहर के शांती नगर निवासी राजेद्र (45) शनिवार की शाम मंडी समित के समीप स्थित बाईपास से बाइक लेकर बबेरू अपनी ससुराल जा रहा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक मे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। डाक्टरो ने देखने के बाद राजेद्र को कानपुर रेफर कर दिया। घरवाले उसे लेकर कानपुर जा रहे थे। तभी चिल्ला के पास उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र राकेश ने बताया कि पिता प्राथमिक विद्यालय कनवारा मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। शनिवार की शाम बाइक से बबेरू अपनी ससुराल जा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें