कोरोना से फिर चार लोगों की मौत, 274 पॉजिटिव मिले
बांदा। वरिष्ठ संवाददाता बांदा में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 104 पर...
बांदा। वरिष्ठ संवाददाता
बांदा में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया है। गुरुवार को चार और संक्रमितों की मौत हुई। वहीं, जांच के बाद 274 रोगियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि कोविड महामारी से जिले में अप्रैल में लगभग हर दिन मौतें हुई हैं। शहर में संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अब भी न चेते तो आगे स्थिति बहुत खराब हो सकती है। बताया कि बिना मास्क घर से कतई न निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें। बचाव ही इलाज है। बताया कि गुरुवार को 71 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घर को गए। संक्रमण से चार मौतों में कोमार्विड भी शमिल रहे। 274 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शहरी इलाके से 176 और ग्रामीण क्षेत्र से 98 मामले सामने आए। इनमें 190 पुरुष और 84 महिलाएं शामिल हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले कालुकुआं, स्वराज कॉलोनी, आवास-विकास, सिविल लाइंस, छोटी बाजार, अलीगंज, बिजलीखेड़ा, नरैनी, बड़ोखरखुर्द, तिंदवारी, महुआ, बिसंडा आदि क्षेत्र के रहे। अब तक जिले में 7907 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 5990 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। 1813 सक्रिय केस हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।