कोरोना से चार लोगों की फिर मौत, 154 पॉजिटिव मरीज मिले
बांदा। वरिष्ठ संवाददाता चुनाव बाद अब गांवों में तेजी से कोरोना संक्रमित मिलने...
बांदा। वरिष्ठ संवाददाता
चुनाव बाद अब गांवों में तेजी से कोरोना संक्रमित मिलने लगे हैं। सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र से 119 संक्रमित सामने आए। जबकि कोरोना से चार लोगों की मौत हुई और 154 नए पॉजिटिव मिले।
सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि संक्रमण का दायरा काफी तेजी से बढ़ रहा है। गांवों में बहुत तेजी से संक्रमण फैला है। अब चुनाव बाद गांवों में जांच प्राथमिकता पर रहेगी। बताया कि कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई। अब तक कुल 114 मरीजों की जान संक्रमण से जा चुकी है। रविवार को हुई जांच में 154 संक्रमित मिले। 35 शहरी क्षेत्र और 119 ग्रामीण क्षेत्र से रहे। इसमें 109 पुरुष, 45 महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं। जिले में 1465 सक्रिय केस हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले कृषि विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, गायत्रीनगर, आवास-विकास, स्वराज कॉलोनी, बबेरू, बिसंडा, कमासिन, बलखंडीनाका, डीएम कॉलोनी आदि इलाकों से रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।