Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsFlooding in Alona Due to Canal Testing Farmers Homes Affected

केन नहर का पानी बस्ती के अंदर घुसा, बाढ़ के हालात

Banda News - पैलानी तहसील के अलोना में केन कैनाल लिफ्ट परियोजना के तहत नहर की टेस्टिंग के दौरान नहर फट गई, जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। किसानों के घरों में पानी भर गया और उनकी गृहस्थी और अनाज जलमग्न हो गए। जल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 21 Feb 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
केन नहर का पानी बस्ती के अंदर घुसा, बाढ़ के हालात

पैलानी। पैलानी तहसील के अंतर्गत अलोना केन कैनाल लिफ्ट परियोजना के तहत किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए 40 क्यूसेक की साढे 37 किलोमीटर की लंबी नहर जो ब्रिटिश गवर्नमेंट के जमाने से ध्वस्त पड़ी थी। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद की पहल पर नए सिरे से इसका निर्माण ठेकेदार शिवपूजन गुप्ता की तरफ से किया जा रहा है। टेस्टिंग के दौरान अलोना पंप कैनाल से पानी छोड़ा गया , जो बहुत ही धीमीगत से चल रहा था। इस पर दूसरा पंप चालू किए जाने पर यह नहर फूट गई, जिससे नहर का पानी खपटिहा कलां के खस्सी पुरवा बस्ती में किसानों के घरों पर भर गया। जहां बाढ़ जैसे हालात हो गए। किसानों की गृहस्थी और अनाज जलमग्न हो गया। ग्रामीण शिवमोहन सिंह, राजबहादुर सिंह, सिकंदर सिंह, शिवमंगल सिंह, तथा काली सिंह का मकान पानी से लबालब भर गए। केन कैनाल के जेई सत्यदेव कुमार ने बताया कि नहर की टेस्टिंग के लिए यह पानी खोला गया था जो नहर में नई मिट्टी पड़ी होने की वजह से बीच से टूट गई और नहर का पानी बस्ती के अंदर जा पहुंचा। है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें