बांदा में घर में लगी आग से जली गृहस्थी
बबेरू तहसील के बेर्रांव गांव में एक घर में आग लग गई, जिससे परिवार का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची। दो घंटे की...
बबेरू तहसील क्षेत्र बेर्रांव गांव में एक रिहायशी मकान में आग लग गई, जिससे परिवार का पूरा सामान जलकर राख हो गया। गांव निवासी उमानंद सिंह पुत्र शिवकरण सिंह के रिहायशी मकान में दोपहर में अचानक आग लग गई। जैसे ही घर की महिलाएं व अन्य लोगों ने आग की लपटें देखीं तो बाहर निकाल कर शोर मचाया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे। आग बुझाने की कोशिश की। हैंडपंप और सबमर्सिबल पंप से गांववाले आग बुझा में लग गए। परिजनों ने बबेरू कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। बबेरू कोतवाली से एसआई योगेंद्र कुमार और डायल-112 पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाई। आग बुझने से पहले गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित उमानंद सिंह ने बताया कि कपड़े, नकदी, गहने और अन्य सामान सहित करीब पांच लाख का सामान आग में जलकर राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।