Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाFarmer s Daughter Tops Bundelkhand University with Aspiration for Civil Services

बांदा में किसान की बेटी ने किया यूनिवर्सिटी टाप,आईएएस बनने की तमन्ना

जिले के तिंदवारी विकास खंड के माटा गांव निवासी किसान की बेटी रीना द्विवेदी ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में गृह विज्ञान परस्नातक में 8.36 सीजीपीए ग्रेड के साथ टॉप किया। रीना की तमन्ना सिविल सर्विसेज में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 30 Aug 2024 10:45 PM
share Share

जिले के तिंदवारी विकास खंड के माटा गांव निवासी किसान की बेटी ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में टाप किया है। इसके अलावा झांसी के भी एक बेटी ने भी बराबरी का ग्रेड हासिल किया है। बांदा की बेटी की तमन्ना सिविल सर्विसेज में जाकर देश और समाजसेवा करना है। जिले के तिंदवारी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम माटा निवासी किसान जगदम्बा प्रसाद द्विवेदी की बेटी रीना द्विवेदी जो कि शिवदर्शन महा विद्यालय की छात्रा है। इस छात्रा ने गृह विज्ञान परस्नातक में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में 8.36 सीजीपीए ग्रेड हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हलांकि इसके अलावा विश्वविद्यालय के द्वारा जारी टाप 20 सूची में चंदन सिंह कन्या महाविद्यालय झांसी की छात्रा राखी यादव ने भी 8.36 ग्रेड हासिल किया है। जिसे सूची में दूसरे नंबर पर रखा गया है। किसान की बेटी रीना ने बताया कि उसकी तमन्ना सिविल सर्विसेज में जाकर देश और समाज की सेवा करना है। शिवदर्शन महाविद्यलय के प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि रीना के अलावा कालेज की ही शिल्पी द्विवेदी ने 8 वां स्थान प्राप्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें