Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाFarmer Registration Portal Launched by Indian Government for Subsidies

बांदा मेंसम्मान निधि के लिए अब फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य

भारत सरकार ने 31 दिसम्बर तक फार्मर रजिस्ट्री के लिए वेब पोर्टल चालू किया है। पहले चरण में किसान सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 25 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक लेखपाल और कृषि विभाग की टीम द्वारा कैम्प...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 22 Nov 2024 11:12 PM
share Share

फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के लिए 31 दिसम्बर तक भारत सरकार ने वेब पोर्टल चालू कर दिया है। यह कार्य निर्धारित समयावधि में दो चरणों में पूर्ण किया जायेगा। प्रथम चरण 18 नवम्बर से शुरू है। इसमें किसान सेल्फ मोड में इस योजना के लिए बनाये गये वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in एवं मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्री यूपी के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके साथ-साथ कृषक जनपदों में संचालित जन सुविधा केन्द्रों से भी निर्धारित शुल्क देकर करा सकेंगे। यह जानकारी डीएम नगेंद्र प्रताप ने दी। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 25 नवंबर से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक राजस्व ग्राम में लेखपाल एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायक बीटीएम, एटीएम की टीम द्वारा कैम्प आयोजित कर किसानों का डाटाबेस (फार्मर रजिस्ट्री) तैयार किया जाएगा। भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि दिसम्बर से पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत अग्रेतर मिलने वाली किस्त के लिए किसान का फार्मर रजिस्ट्री होना अनिवार्य है। फसली ऋण, फसल बीमा की क्षतिपूर्ति, आपदा राहत प्राप्त करने जैसी कई सुविधाएं मिलने में सुगमता होगी। जनपद के सभी ग्रामों में 25 नवम्बर से सार्वजनिक स्थल जैसे पंचायत भवनों में कैम्प आयोजित किये जायेंगे। कैम्प में किसान अपना मोबाइल फोन, आधार कार्ड एवं खतौनी लेकर उपस्थित हों। किसान सम्मान निधि की अग्रिम किस्त बिना फार्मर रजिस्ट्री के नहीं मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें