Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाFarmer Electrocuted While Starting Submersible Pump in Baberu Dies on Spot

बांदा में सबमर्सिबल चालू करते समय करंट से किसान की मौत

सबमर्सिबल चालू करते समय किसान करंट की चपेट में आ गया और उसकी झुलसने से मौत हो गई। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव के 56 वर्षीय कमल कुमार की यह घटना है। काफी देर बाद घरवालों को पता चला और पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 12 Aug 2024 10:41 PM
share Share

सबमर्सिबल चालू करते समय किसान करंट की चपेट में आ गया। झुलसने से उसकी मौत हो गई। काफी देर बात घरवाले पहुंचे तो पता चला। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव निवासी 56 वर्षीय कमल कुमार पुत्र सुन्दरलाल सोमवार सुबह सबमर्सिबल चालू कर रहा था। जैसे ही उसने स्टार्टर में हाथ लगाया। करंट की चपेट में आ गया। झुलसने से उसकी मौत हो गई। काफी देर बाद मौके पर पहुंचे घरवालों ने देखा तो वह मृत पड़ा था। शव देखते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पड़ोसी भौरों प्रसाद ने बताया कि कमल 15 बीघा जमीन में किसानी करता था। सोमवार को खेत में निजी बोर करवाकर सबमर्सिबल पंप डलवाया था। सुबह सबमर्सिबल चालू कर रहा था, तभी यह हादसा हो गया। मृतक के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें