करंट से किसान की मौत, बिजली मिस्त्री झुलसा
तिन्दवारी में बुावार को हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से किसान की करंट लगने से मौत हो गई। साथ मौजूद बिजली मिस्त्री भी झुलस गया, उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया...
तिन्दवारी में बुावार को हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से किसान की करंट लगने से मौत हो गई। साथ मौजूद बिजली मिस्त्री भी झुलस गया, उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तिन्दवारी थानाक्षेत्र के पिपरगवां निवासी शिवलाल (40) ने मूंगुस गांव में बटाई पर खेत लिया था। खेत में लगा सबमर्सिबल पंप खराब हो गया। इस पर सिंधौरी गांव निवासी बिजली मिस्त्री जागेंद्र (30) को बुलवाकर बुधवार शाम सबमर्सिबल पंप सही करा रहा था। इसी दौरान खेत से गुजरी हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। करंट की चपेट में आने से शिवलाल उलझकर पास स्थित कुएं में जा गिरा। वहीं, मिस्त्री जागेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे की जानकारी पर परिजन आनन फानन दोनों सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने देखते शिवलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बिजली मिस्त्री को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक, तार काफी जर्जर हैं। इसकी शिकायत विभाग से कर उन्हें बदलवाने की मांग की जा चुकी है। आरोप है कि इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया गया और किसान की जान चली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।