बांदा के बबेरू मुख्य चौराहा जाममुक्त करने को होगा सुंदरीकरण संग चौड़ीकरण
बबेरू मुख्य चौराहा के अतिक्रमण को हटाने का सर्वे शुरू हुआ। व्यापारी चिंतित क्योंकि उनके मकान और व्यापार प्रभावित हो सकते हैं। चौराहे का सुंदरीकरण और चौड़ीकरण ट्रैफिक समस्या को हल करेगा। अधिकारियों ने...
बबेरू मुख्य चौराहा को जाममुक्त करने और चौराहा से होकर गुजरी पांचों सड़क पर सुचारू ट्रैफिक के लिए 90 मीटर समभुजा पर अतिक्रमण ढहाया जाएगा। इसके लिए जैसे ही फीता रखकर नाप शुरू की गई तो व्यापारियों में खलबली मच गई। अधिकारियों ने बताया कि अभी यह सर्वे किया जा रहा है। बबेरू मुख्य चौराहा से बांदा, औगासी, तिंदवारी, कमासिन और अतर्रा के लिए सड़क जाती है। ट्रैफिक लोड अधिक और चौड़ाई कम होने से चौराहा पर रोजाना दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या के समाधान के लिए मुख्य चौराहे का सुंदरीकरण और चौड़ीकरण कार्य होगा। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता विशाल सिंह, लेखपाल राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी मुख्य चौराहा पर फीता रखकर अतिक्रमण चिह्नित करने लगे तो व्यापारियों में हड़कंप मच गया। सहायक अभियंता ने बताया कि मुख्य चौराहा से पंच सड़कों को जोड़ने के लिए 90 मीटर समभुजा पर नाप कर चिन्हित किया जा रहा है। बताया कि शासन के निर्देश पर सर्वे किया जा रहा है।
जीविका को लेकर चिंतित दिखे व्यापारी
कस्बे के तमाम व्यापारियों ने कहा कि चौराहे का सुंदरीकरण और चौड़ीकरण होने से जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा। लेकिन बहुत से पटरी दुकानदार व पहले से स्थापित व्यापारियों के मकान व उनका व्यापार खत्म हो जाएगा। इसलिए सरकार को बाईपास जैसी योजना लाकर कस्बे का विकास करने के साथ-साथ व्यापारियों के जीविका पर चिंता भी करनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।