Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsElectronics Traders Demand Basic Facilities for Economic Growth in Fatehpur

बोले फतेहपुर: व्यापार को ‘करेंट मारने लगा यह बाजार

Banda News - फतेहपुर के इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों ने स्थानीय बाजार में मूलभूत सुविधाओं की कमी पर चिंता जताई है। व्यापारियों का कहना है कि सुरक्षा, साफ पानी और शौचालय जैसी सुविधाओं का अभाव है, जिससे ग्राहक बाजार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 20 Feb 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
बोले फतेहपुर: व्यापार को ‘करेंट मारने लगा यह बाजार

फतेहपुर। इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों का कहना है कि हर शहर का व्यापार ही उसका आर्थिक ढांचा होता है। इस ढांचे को अगर सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो गिर जाएगा। न शहर में विकास होगा न ही रोजगार बढ़ेगा। शहर के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक बाजार के व्यापारी अशोक अग्रहरि कहते हैं भारी भरकम टैक्स देने के बाद भी स्थानीय बाजार में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। बाजार में एक भी टॉयलेट नहीं है। महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट होना जरूरी है। यहीं के व्यवसाई सौरभ कुमार ने बताया कि तमाम अव्यवस्थाओं से कारोबारी जूझ रहे हैं। जिनमें सबसे असुरक्षा की समस्या है। न तो बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, न ही सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस की डयूटी लगती है। बाजारों में कब्जे पुरानी समस्या हो चुकी है। जिस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। व्यापारी दिलीप गुप्ता ने बताया कि व्यापार को यह बाजार अब ‘करेंट मारने लगा है। चौक रोड स्थित मोबाइल दुकान के संचालक तनवीर ने बताया कि सुरक्षा के लिए खुद ही सीसीटीवी लगवाए गए हैं। बाजार में भीड़भाड़ होने के बावजूद नियमित गश्त नहीं होती है। यदि नियमित गश्त करवाई जाए तो दुकानदार सुरक्षित महसूस करें।

व्यापारी सतीश पाठक ने बताया कि इलेक्ट्रानिक्स कारोबार शहर समेत सभी कस्बों में फैला है। व्यापारी सत्यम सोनी, दिनेश कुमार ने बताया कि बाजार में न पीने के लिए साफ पानी मिलता है और न ही कहीं सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस की गश्त भी काफी कम है। ऐसे में ग्राहक यहां आने से कतराते हैं। छोटे व्यापारियों को दुर्घटना बीमा मिलना चाहिए। पुलिस की प्रताड़ना भी बंद होनी चाहिए। व्यापारियों को आसानी से ऋण मिलना चाहिए। व्यापारी मोहित गुप्ता, अरविंद गुप्ता ने बताया कि दो वार्डों के बीच फंसे गाजीपुर बस स्टाप के पास साफ-सफाई न होने से गंदगी फैली रहती है। दुकानदारों ने बताया कि हफ्तों बीतने के बावजूद यहां पर सफाई नहीं की जाती है, जिससे यहां गंदगी का अंबार लगा है।

वर्मा तिराहा स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के संचालक विकास का कहना है कि दुकानदारों द्वारा न तो टैक्स जमा करने में कोताही बरती जाती है, न ही अन्य सरकारी कार्यों में बाधा बनते हैं। इसके बावजूद व्यापारियों को राहत नहीं मिल पाती है।

----

सुझाव

- बाजार में पीने के पानी के लिए वॉटर कूलर और शौचालय बनवाए जाने चाहिए।

- बाजार में रोजाना साफ-सफाई कराई जाए, ताकि यहां आने वाले ग्राहक परेशान न हों।

- बाजार के बाहर जगह चिह्नित कर ट्रांसफार्मर रखे जाएं, वहीं इसके साथ-साथ तारों में गार्डिंग लगाई जाए।

- बाजारों में सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

- बाजारों में पुलिस की गश्त बढ़ाए जाने की भी जरूरत है, इससे ग्राहकों में भी सुरक्षा का भाव जागता है।

- बाजारों के आसपास जगह चिह्नित कर पार्किंग बनाई जाए, ताकि आने वाले ग्राहक आराम से वाहन खड़े कर सकें।

- कर विभाग समय-समय पर व्यापारियों के लिए कैंप लगाकर नियमों व सुविधाओं की जानकारी दे।

----

शिकायतें

- बाजार में पीने के पानी की व्यवस्था न होने से बाहर से मंगाना पड़ता है। शौचालय भी उपलब्ध नहीं है।

- साफ-सफाई न होने से बाजार आने वाले ग्राहकों को परेशानी होती है।

- ट्रांसफार्मर कई जगहों पर दुकानों के पास रखे हैं या आबादी के पास रख दिए गए हैं। उन्हें हटाया जाना चाहिए।

- बाजार के आसपास कई बार लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, सीसीटीवी कैमरे न लगे होने से खुलासे में दिक्कत।

- बाजारों में पुलिस की गश्त नहीं रहने से व्यापारियों में असुरक्षा की भावना रहती है।

- बाजार आने वाले लोग वाहनों की पार्किंग के लिए परेशान रहते हैं, कई बार इससे जाम भी लगता है।

- कर विभाग और व्यापारियों के बीच सामंजस्य का अभाव रहता है, कई बार नियमों की जानकारी नहीं मिल पाती।

----

बोले इलेक्ट्रानिक व्यापारी

रेलवे पार्सल सेवा शुरू न होने से दिल्ली से माल को मंगवाने में अतिरिक्त पैसा लगाना पड़ता है, जिससे दिक्कत होती है।

-रोहित अग्रहरि

बाजार में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने से व्यापारियों को डर लगता है। कई घटनाओं का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।

-शिवमंगल सिंह

ऑनलाइन बाजार के कारण व्यापारी परेशान हैं। जिससे बाजार में दिनों दिन खरीदारों की भीड़ कम होती जा रही है।

-संतोष अग्रहरि

बाजार में पानी, शौचालय जैसी सुविधाएं नहीं हैं। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम नहीं रहते हैं। जिससे ग्राहक कम आते हैं।

-कुलदीप गुप्ता

बाजार में सफाई नियमित न होने से बदबू फैली रहती है। साथ ही मच्छरों की भरमार भी है, जिससे बीमारियों का खतरा रहता है।

-निखिल अग्रहरि

खुले में रखे ट्रांसफार्मरों से हादसों का खतरा रहता है। जिसके चलते कई बार इन्हें कवर करवाए जाने की मांग की जा चुकी है।

-आलोक कौशल

----

बोले जिम्मेदार

शहर समेत पूरे जिले में आठ हजार के करीब सीसीटीवी कैमरे ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत महत्वपूर्ण स्थानों व चौराहों में अब तक लगवाए जा चुके हैं। देवीगंज बाजार में पिकेट ड्यूटी है। गश्त भी होती है। व्यापारियों को सुरक्षा देना पुलिस प्राथमिकता में है। व्यापारी संतुष्ट नहीं है तो बातचीत कर पिकेट बढ़ाई जाएगी, जनसहयोग से और सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। व्यापारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

- विजय शंकर मिश्रा, एएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें