Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाElectricity Department Cable Theft 10 km Missing Two Arrested

बांदा में लाखों की केबिल और इंसुलेटर चोरी,दो पर रिपोर्ट

बिजली विभाग की 10 किमी की केबिल चोरी हो गई है। चोरों ने पोल तोड़े और इंसुलेटर भी ले गए। अधिकारियों का कहना है कि यह घटना बंद लाइन के कारण हुई। दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। चोरी की कुल कीमत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 21 Nov 2024 11:10 PM
share Share

बिजली विभाग की करीब दस किमी की केबिल गायब हो गई। पोल भी तोड दिए गए। इंसुलेटर भी चोरी हो गए। जिम्मेदारों का दावा है कि लाइन बंद होने से घटना को अंजाम दिया गया। मामले में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 220 केवी उपकेन्द्र से निर्गत 33 केवी गुढा पंप केनाल स्वतंत्र फीडर है। इससे मुख्यालय से गुढा पंप नरैनी तक सप्लाई दी जा रही थी। विभागीय जिम्मेदारों का दावा है कि आंधी और तूफानके कारण यह क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे यह लाइन कई वर्षों से बंद पडी हुई है। जिसका फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने करीब दस किमीं तक की केबिल गायब कर दी। इंसुलेटर भी ले गए। पोल तोड दिए। मामले में विभाग के अवर अभियंता निर्मल कुमार के द्वारा नरैनी कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जेई ने दिए शिकायती पत्र में कहा कि अमर पुत्र वीरेन्द्र निवासी देवरार एवं ददुआ पुत्र कारीगर निवासी देवरार आदि ने मिलकर उक्त बन्द पड़ी 33 के.वी.लाईन की सामग्री विद्युत तार इन्सुलेटर डिस्क क्रास आर्म आदि चोरी कर लिये हैं। साथ ही कई विद्युत पोल भी तोड़ दिये गये है। अमर एवं ददुआ में से कोई व्यक्ति चोरी करते समय घायल भी हो गया है।मामले में एक्सईएन दीपक सचान का कहना है कि लगभग छह किमीं ही केबिल चोरी हुई है। जिसकी कीमत करीब 8 लाख बताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें