Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाElderly Farmer Dies After Hit-and-Run Accident in Tindwari

बांदा में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

तिंदवारी में एक बुजुर्ग किसान हरिप्रसाद, बीज न मिलने पर घर लौटते समय तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर सतना और अंत में घर ले जाया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 22 Nov 2024 11:14 PM
share Share

तिंदवारी में बीज न मिलने पर बुजुर्ग किसान अपने घर लौट रहा था। ऑटो से उतरकर पैदल जाते समय तेज रफ्तार बाइक उसे टक्कर मारते हुए निकल गई। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। परिवार वाले सतना ले गए थे। वहां के अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। परिवार गंभीर घायल बुजुर्ग को घर ले आए, जहां बुजुर्ग ने दमतोड़ दिया। पैलानी थानाक्षेत्र के रेहुंटा गांव निवासी 60 वर्षीय हरिप्रसाद गुरुवार अपराह्न तीन बजे गांव निवासी कामता प्रसाद व कलना नेता के साथ तिंदवारी बीज लेने गए थे। बीज न मिलने पर तिंदवारी से आटो करके पपरेंदा आए। पपरेंदा में ऑटो से उतरकर पैदल घर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार बाइक सवार उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ रहे लोग उन्हें आननफानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया। परिवारवाले कानपुर न ले जाकर सतना ले गए। वहां के अस्पताल ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। परिवार वाले घर लेकर चले आए, जहां बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक अपने पीछे तीन बेटे व दो बेटियां छोड़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें