बांदा में ईद मिलादुन्नबी की तैयारियों पर चर्चा, सौंपी गईं जिम्मेदारियां
रबिअव्वल माह की 12 तारीख को मनाया जाने वाला ईद मिलादुन्नबी पर्व 16 सितंबर से मनाया जाएगा। पैगंबर मोहम्मद साहब की यौमे विलादत पर मुस्लिम समुदाय में उत्साह है। मर्दननाका शहर कमेटी ने जुलूस और सजावट की...
इस्लामी कलेंडर के रबिअव्वल माह की 12 तारीख को मनाया जाने वाला ईद मिलादुन्नबी पर्व आगामी 16 सितंबर से मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह रहता है। इंसानियत और मानवता का संदेश देने वाला यह त्योहार पैगंबर हजरत मोहम्म्द साहब की यौमे विलादत (जन्मदिन) पर मनाया जाता है। मंगलवार को मर्दननाका मोहल्ला स्थित पठान बाबा दरगाह परिसर में मर्दननाका शहर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की सदारत (अध्यक्षता) करते हुए कमेटी के संरक्षक अबरार सिद्दीकी (मुन्ना) ने कहा कि इंसानियत का पैगाम देने वाले पैगंबर हजरत मोहम्म्द साहब की यौमे विलादत (जन्मदिन) देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में मनाया जाता है। पैगंबर साहब ने परेशान हाल लोगों की मदद करने, पड़ोसी का खासतौर पर ख्याल रखने और सभी मजहब के लोगों के साथ मिलजुलकर रहने का संदेश दिया है।
अध्यक्ष हाजी गुफरान ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जुलूस की तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए उनकी जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने 16 सितंबर के दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस की तैयारी पर चर्चा की। वहीं 15 सितंबर की रात जश्ने चिरागा और सजावट की रूपरेखा भी बनाई। जुलूस के दौरान शासन और प्रशासन के गाइडलाइन की भी विस्तृत जानकारी कमेटी के सदस्यों को देते हुए उसका पालन करने की भी हिदायत दी गई। ज़ुलुसे मोहम्मदी के रास्तों को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। साथ ही अपने नबी की सीरत की लोगों को जानकारी देने के लिए एक तकरीर का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में कमेटी महासचिव मोहम्मद अलीम, मीडिया प्रभारी जुल्फिकार अहमद, सलमान, सानू, इदरीश, शीबू, मुस्लिम, इश्तियाक, मानू, वाजिद खान सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।