टल्ली सिपाही ने गल्ला मंडी में काटा हंगामा
Banda News - बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली के टल्ली सिपाही ने गुरुवार शाम तिंदवारी रोड गल्ला मंडी
बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली के टल्ली सिपाही ने गुरुवार शाम तिंदवारी रोड गल्ला मंडी में जमकर हंगामा किया। यहां तक मंडी में आग लगाने और आढ़तियों को गोली मारने की धमकी दे डाली। सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस उसे किसी तरह अपने साथ ले जा पाई।
जनपद फतेहपुर निवासी राहुल सिंह की गाड़ी मंडी में सीज खड़ी थी। रिलीज ऑर्डर लेकर मंडी पहुंचे। वहां बिना वर्दी एक सिपाही मिला। बोला, गाड़ी ऐसे नहीं ले जाने दूंगा। खर्चा लगेगा। राहुल सिंह ने विरोध जताया तो सिपाही गालीगलौज करने लगा। इसपर राहुल सिंह मंडी में अलाव ताप रहे आढ़तियों के पास पहुंचे। सिपाही की दबंगई बताने लगे। तभी टल्ली सिपाही वहां पहुंच गया। उसने राहुल सिंह के हाथ से कागजात छीने और गल्ला व्यापार मंडल संगठन महामंत्री राजकुमार गुप्ता के चेहरे पर फेंक दिए। आढ़तियों ने इस हरकत का विरोध जताया तो टल्ली सिपाही धमकी देने लगा। मंडी में आग लगा दूंगा। गोली मार दूंगा। उसने आढ़तियों से गालीगलौज भी की। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। किसी तरह टल्ली सिपाही को काबू कर अपने साथ ले गई। सिपाही की हरकत से आक्रोशित आढ़तियों और मंडी में मौजूद किसानों ने कालूकुआं चौकी का घेराव कर किया। संगठन की तरफ से आरोपित सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी। संगठन अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि अगर आरोपित सिपाही पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। मांग की कि तत्काल सिपाही का मेडिकल कराया जाए। जिस स्थिति में उसने हरकत की। स्पष्ट हो सके। शहर कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि सिपाही को पकड़कर लाया गया है। आलाधिकारियों को प्रकरण की जानकारी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।