Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाDM Nagendra Pratap Reviews Housing Schemes and Development Projects in Meeting

बांदा में सभी बीडीओ से मांगी जल जीवन मिशन के कार्यों की रिपोर्ट

डीएम नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पीएम और सीएम आवास योजना की समीक्षा की गई और सभी बीडीओ को निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 17 Sep 2024 05:10 PM
share Share

डीएम नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेटªसभागार में सीएम डैशबोर्ड से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने पीएम और सीएम आवास योजना की समीक्षा करते हुए सभी बीडीओ को आवासों के निर्माण कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत आवेदकों को बैंको से ऋण स्वीकृत कराकर वितरण की कार्रवाई किये जाने के निर्देश महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को दिये। पंचायतीराज विभाग के आरसीसी सेन्टर के निर्माणकार्य, नई सड़कों के निर्माण, पर्यटन विकास योजना के अन्तर्गत भूरागढ़, कालिंजर तथा रनगढ़ में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। डीआईओएस को प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत माध्यमिक विद्यालयों में कराये जाने वाले कार्यों में प्रगति लाने को निर्देशित किया। बेसिक के विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने पर बल दिया। बीडीओ को निर्देश दिये कि जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत किये गये कार्यों का गहनता से निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही उद्यान विभाग, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आदि की भी समीक्षा की। बैठक में एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें